शिमला: जिला शिमला में शुक्रवार को दो सड़क हादसे पेश आए. इन हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार साधु पुल मार्ग पर कोट गेहा पंचायत में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. बहरहाल, हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. अभी शवों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, दूसरा हादसा शोघी मेहली बायपास पर हुआ. यहां एक सेब का ट्राला पलटने से उसमें सवार 1 व्यक्ति की मौत हो गयी है. बहरहाल, शोघी मेहली बायपास अभी बंद है. एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में 14 संक्रमितों की गई जान