शिमला: कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आईजीएमसी में कोरोना से शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई है. आईजीएमसी में पहली मौत कोटगढ़ के रहने वाले 43 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. इस व्यक्ति को पहले कोटगढ़ से डीडीयू अस्पताल में रेफर किया गया था, लेकिन ज्यादा तबीयत बिगड़ने के चलते उसे आईजीएमसी ले जाया गया. जहां पर इसकी मौत हो गई है. व्यक्ति कोरोना के साथ निमोनिया से ग्रसित था.
दूसरी मौत रोहडू के रहने वाले 51 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. इसे रोहड़ू से 20 नवम्बर को डीडीयू अस्पताल के लिए रेफर किया गया था, लेकिन इसकी भी ज्यादा तबीयत बिगडऩे के चलते आईजीएमसी ले जाया गया, जहां पर व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. यह भी निमोनिया से ग्रसित था.
तीसरी मौत कुमारसैन के रहने वाले 65 साल के व्यक्ति की हुई है. यह व्यक्ति भी कोरोना के साथ निमोनिया से ग्रसित था. चौथी मौत छोटा शिमला के रहने वाले 82 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. इसे 19 नवंबर को आईजीएमसी के ट्राइज वार्ड में भर्ती किया गया था और 20 नवंबर को इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
शनिवार सुबह के समय व्यक्ति की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और मौत हो गई है. पांचवी मौत संजौली के रहने वाले 92 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. इस व्यक्ति को 17 नवंबर को आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था और आज सुबह इसने भी दम तोड़ दिया है.
गौरतलब है कि शिमला में अबतक 52 पुलिस कमर्चारी भी पॉजिटिव आए हैं, जिसमें बड़े अधिकारी भी शामिल है. शुक्रवार को एसपी आफिस को भी 48 घंटो के लिए बंद कर दिया गया है. शिमला में 5234 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 1585 एक्टिव हैं, शिमला में आज शाम पांच बजे तक 172 नए मामले सामने आये है, जबिक अब तक कुल 3500 लोग ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें: कांग्रेस पूछती थी...कीथी आ एम्स...अब बोलती होगी बंद: नड्डा
पढ़ें: तिब्बती समुदाय के लोगों ने चीनी सीमा पर निकाली रैली, फ्री तिब्बत की रखी मांग