शिमला: राजधानी में बुधवार शाम उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब मिडल बाजार में सीढ़ियों के पास एक रजाई और गद्दों की दुकान में अचानक आग लग गई.
आग का धुआं उठते ही आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचित किया. अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और बाकी दुकानों को आग लगने से बचाया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी के अनुसार दुकान में पिंजाई का काम चल रहा था, तभी मशीन से चिंगारी निकली और रुई में आग पकड़ ली जो कि पूरे दुकान में फैल गई. जिससे दुकान के अंदर रजाई, गद्दे, दो पिंजाई की मशीनें व रूई जलकर राख हो गई है.
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. जिससे समय आग लगी वहां से दर्जनों लोग गुजर रहे थे, उनमें धुंआ देख कर अफरा तफरी मच गई.
एसडीएम शहरी शिमला मंजीत शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण मशीन से निकलनी चिंगारी बताया गया. आग लगने से 3 लाख का नुकसान आंका गया है. वहीं, 80 लाख रुपए की संपति को बचा लिया गया है.
पढ़ें: कोरोना महामारी ने रोकी मौसमी बीमारियों की रफ्तार, 1 मामलों में सिमटा डेंगू