ETV Bharat / state

Fire in Shimla: चौपाल में भीषण अग्निकांड, जलकर राख हुआ 22 कमरों का मकान - अग्निशमन विभाग शिमला

शिमला जिले के चौपाल में भारी बारिश के बीच एक मकान जल कर राख हो गया. बताया जा रहा है कि चौपाल के जोड़ना में शनिवार रात को 22 कमरों का मकान धु-धु कर जलने लगा. गनीमत रही की हादसे में किसी की जान नहीं गई. भारी बारिश और रास्ता टूटा होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर नहीं पहुंच पाई. (Shimla House burnt in Shimla fire) (Fire in Chaupal)

Shimla House burnt in Shimla fire.
शिमला में आगजनी.
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 2:27 PM IST

शिमला के चौपाल में जला 22 कमरों का मकान.

शिमला: जिला शिमला में बरसात के दिनों में भी आगजनी के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामले में चौपाल के जोड़ना में बीती रात आग लगने से 22 कमरों का मकान जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात लगभग 1 बजे मकान में अचानक आग भड़क गई. लोगों ने जब आग का धुआं उठते देखा तब जाकर सब को मालूम हुआ की भवन में आग लगी है.

चौपाल में जला 22 कमरों का मकान: बताया जा रहा है कि मकान एकांत जगह में और दूर होने के कारण लोग समय पर वहां नहीं पहुंच पाए और 22 कमरों का मकान देखते ही देखते जल कर राख हो गया. यह तीन भाईयों का साझा मकान था. गनीमत रही की इस भयंकर आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण जोड़ना सड़क बंद हो गई. जिसके चलते अभी तक न तो पुलिस और न ही प्रशासन मौके पर पहुंच पाया है.

Shimla House burnt in Shimla fire.
शिमला के चौपाल में भीषण अग्निकांड.

रास्ते टूटने की वजह से नहीं पहुंच पाए अग्निशमन के कर्मी: फायर ब्रिगेड के अधिकारी महेश कुमार ने मामले की पुष्टि की. फायर ब्रिगेड विभाग के अनुसार भारी बारिश के कारण रास्ता पूरी तरह बंद है जिससे मौके पर कोई भी नहीं पहुंच पाया और पूरा मकान धु-धु करके जल गया. अग्निशमन विभाग शिमला ने मुताबिक आगजनी का मुख्य कारण गैस सिलेंडर या शॉर्ट सर्किट हो सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में सावधानी बरतें और अपने घरों में गैस सिलेंडर को सावधानी इस्तेमाल करें. बिजली के तारों के आसपास जलते हुए माचिस की तीली, बीड़ी, सिगरेट इत्यादी न फेंके, इससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें: Shimla landslide: लैंडस्लाइड के बाद मलबे में दफन हुआ पूरा परिवार, पति-पत्नी और बच्चे की मौत, दो घायल

शिमला के चौपाल में जला 22 कमरों का मकान.

शिमला: जिला शिमला में बरसात के दिनों में भी आगजनी के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामले में चौपाल के जोड़ना में बीती रात आग लगने से 22 कमरों का मकान जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात लगभग 1 बजे मकान में अचानक आग भड़क गई. लोगों ने जब आग का धुआं उठते देखा तब जाकर सब को मालूम हुआ की भवन में आग लगी है.

चौपाल में जला 22 कमरों का मकान: बताया जा रहा है कि मकान एकांत जगह में और दूर होने के कारण लोग समय पर वहां नहीं पहुंच पाए और 22 कमरों का मकान देखते ही देखते जल कर राख हो गया. यह तीन भाईयों का साझा मकान था. गनीमत रही की इस भयंकर आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण जोड़ना सड़क बंद हो गई. जिसके चलते अभी तक न तो पुलिस और न ही प्रशासन मौके पर पहुंच पाया है.

Shimla House burnt in Shimla fire.
शिमला के चौपाल में भीषण अग्निकांड.

रास्ते टूटने की वजह से नहीं पहुंच पाए अग्निशमन के कर्मी: फायर ब्रिगेड के अधिकारी महेश कुमार ने मामले की पुष्टि की. फायर ब्रिगेड विभाग के अनुसार भारी बारिश के कारण रास्ता पूरी तरह बंद है जिससे मौके पर कोई भी नहीं पहुंच पाया और पूरा मकान धु-धु करके जल गया. अग्निशमन विभाग शिमला ने मुताबिक आगजनी का मुख्य कारण गैस सिलेंडर या शॉर्ट सर्किट हो सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में सावधानी बरतें और अपने घरों में गैस सिलेंडर को सावधानी इस्तेमाल करें. बिजली के तारों के आसपास जलते हुए माचिस की तीली, बीड़ी, सिगरेट इत्यादी न फेंके, इससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें: Shimla landslide: लैंडस्लाइड के बाद मलबे में दफन हुआ पूरा परिवार, पति-पत्नी और बच्चे की मौत, दो घायल

Last Updated : Jul 9, 2023, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.