रामपुर/शिमला: प्रदेश में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जिला शिमला के रामपुर, जघोरी के एक घर में आग लगने से 8 मवेशी जिंदा जल गए. प्रशासन ने मौके पर जाकर प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामपुर के जघोरी में राम पुत्र काडू राम के घर में लकड़ी से बने दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. हालांकि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मेहनत की लेकिन वो कामयाब नहीं हुए.
चार कमरों का मकान लकड़ी का बना था और आग की वजह से वो पूरी तरह से जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों को अभी तक पता नहीं चला पाया है. इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है.
आग की वजह से पीड़ित परिवार की दो गायों समेत 8 भेड़ें जिंदा जल गए. इस बात की पुष्टि तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से पांच हजार रुपये की फौरी राहत और एक तिरपाल दे दिया गया है.