ETV Bharat / state

रामपुर में आग लगने से 2 मंजिला मकान जलकर राख, 2 गाय 8 भेड़ें जिंदा जले - Shimla

जिला शिमला के रामपुर के जघोरी में एक घर में आग लगने से 8 मवेशियों की मौत हो गई. प्रशासन ने मौके पर जाकर प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की है.

Fire in a house in rampur shimla
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 3:54 AM IST

रामपुर/शिमला: प्रदेश में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जिला शिमला के रामपुर, जघोरी के एक घर में आग लगने से 8 मवेशी जिंदा जल गए. प्रशासन ने मौके पर जाकर प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामपुर के जघोरी में राम पुत्र काडू राम के घर में लकड़ी से बने दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. हालांकि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मेहनत की लेकिन वो कामयाब नहीं हुए.

Fire in a house in rampur shimla
रामपुर में आग लगने से 2 मंजिला मकान जलकर राख.

चार कमरों का मकान लकड़ी का बना था और आग की वजह से वो पूरी तरह से जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों को अभी तक पता नहीं चला पाया है. इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है.

Fire in a house in rampur shimla
रामपुर में आग लगने से 2 मंजिला मकान जलकर राख.

आग की वजह से पीड़ित परिवार की दो गायों समेत 8 भेड़ें जिंदा जल गए. इस बात की पुष्टि तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से पांच हजार रुपये की फौरी राहत और एक तिरपाल दे दिया गया है.

रामपुर/शिमला: प्रदेश में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जिला शिमला के रामपुर, जघोरी के एक घर में आग लगने से 8 मवेशी जिंदा जल गए. प्रशासन ने मौके पर जाकर प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामपुर के जघोरी में राम पुत्र काडू राम के घर में लकड़ी से बने दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. हालांकि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मेहनत की लेकिन वो कामयाब नहीं हुए.

Fire in a house in rampur shimla
रामपुर में आग लगने से 2 मंजिला मकान जलकर राख.

चार कमरों का मकान लकड़ी का बना था और आग की वजह से वो पूरी तरह से जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों को अभी तक पता नहीं चला पाया है. इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है.

Fire in a house in rampur shimla
रामपुर में आग लगने से 2 मंजिला मकान जलकर राख.

आग की वजह से पीड़ित परिवार की दो गायों समेत 8 भेड़ें जिंदा जल गए. इस बात की पुष्टि तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से पांच हजार रुपये की फौरी राहत और एक तिरपाल दे दिया गया है.




आग में आठ भेड़े , दो गाय जलकर राख

रामपुर बुशहर, 6 जून मीनाक्षी 
दो गाय सहित आठ भेड़ें जलने की सूचना, प्रशासन ने जारी की फौरी राहत उपमंडल रामपुर के जघोरी में बुधवार देर रात को एक मकान में आग लगने से सवा लाख रूपए का नुकसान हुआ है। जिसमें दो गाय और आठ  के करीब भेड़ों के जिंदा जलने की सूचना है। प्रशासन ने भी अग्रि प्रभावित को फौरी राहत राशि और एक तिरपाल मौके पर दे दी है। लेकिन  आग लगने के कारणों को अभी तक पता नहीं चला पाया है। जघोरी निवासी राम पुत्र काडू राम के घर में बुधवार देर रात को अचानक आग लगी। जिसकी भनक लगते ही आसपास के घरों से लोग आग पर काबू पाने के लिए बाहर निकलने और पानी से बाल्टियां भर भर आग को काबू पाने की कोशिश करते रहे, लेकिन आग इतनी भयानक थी  कि लोगों के सामने की लकड़ी से बना दो मंजिला मकान पूरी तरह से जल कर राख हो गया और सभी लोग कुछ न कर सके। इस मकान में  चार कमरें थे, जो जलकर राख के ढेर में तब्दिल हो गए। इसमें दो गाय और आठ भेड़ें भी जिंदा जलने की बात कही जा रही है। 
इस बात की पुष्टि तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पीडि़त को प्रशासन की ओर से पांच हजार रूपए की फौरी  राहत और एक तिरपाल दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।






ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.