शिमला: रोहड़ू उपमंडल के लोहरकोटी पंचायत के बागी गांव में भयकर आग लगने से करीब 9 घर जलकर राख हो गए हैं. इस अग्निकांड से 13 परिवार बेघर हो गए हैं.
9 घर जलकर राख
दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी की नौ घर जलकर देखते-देखते ही राख हो गए. एक घर में लगी ये आग देखते ही देखते चारों तरफ फैल गई.
आग के कारणों का नहीं चल पाया पता
प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब साढे पांच बजे एक घर में लगी आग एक के बाद एक कई घरों में फैलती गई. देखते ही देखते करीब नौ घर जलकर राख हो गए. माना जा रहा इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
13 परिवार हो हुए बेघर
इस अग्निकांड के चलते भयंकर ठंड और बर्फबारी के बीच 13 परिवार बेघर हो गए हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बेघर परिवारों को फौरन राहत प्रदान की जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को भारी ठंड के बीच मुश्किलों का सामना ना करने पड़े.