ETV Bharat / state

रोहड़ू में 9 घर जलकर राख, 13 परिवार ठंड के बीच हुए बेघर - भारी ठंड में बेघर हुए परिवार

रोहड़ू उपमंडल के लोहरकोटी पंचायत के बागी गांव में भयकर आग लगने से करीब 9 घर जलकर राख हो गए हैं. करीब साढे पांच बजे एक घर में लगी आग एक के बाद एक कई घरों में फैलती गई. देखते ही देखते करीब नौ घर जलकर राख हो गए. माना जा रहा इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है.

fire breakout in rohru , रोहड़ू में घर में लगी आग
घरों से उठती आग की लपटें
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 2:38 PM IST

शिमला: रोहड़ू उपमंडल के लोहरकोटी पंचायत के बागी गांव में भयकर आग लगने से करीब 9 घर जलकर राख हो गए हैं. इस अग्निकांड से 13 परिवार बेघर हो गए हैं.

9 घर जलकर राख

दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी की नौ घर जलकर देखते-देखते ही राख हो गए. एक घर में लगी ये आग देखते ही देखते चारों तरफ फैल गई.

आग के कारणों का नहीं चल पाया पता

प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब साढे पांच बजे एक घर में लगी आग एक के बाद एक कई घरों में फैलती गई. देखते ही देखते करीब नौ घर जलकर राख हो गए. माना जा रहा इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

13 परिवार हो हुए बेघर

इस अग्निकांड के चलते भयंकर ठंड और बर्फबारी के बीच 13 परिवार बेघर हो गए हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बेघर परिवारों को फौरन राहत प्रदान की जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को भारी ठंड के बीच मुश्किलों का सामना ना करने पड़े.

शिमला: रोहड़ू उपमंडल के लोहरकोटी पंचायत के बागी गांव में भयकर आग लगने से करीब 9 घर जलकर राख हो गए हैं. इस अग्निकांड से 13 परिवार बेघर हो गए हैं.

9 घर जलकर राख

दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी की नौ घर जलकर देखते-देखते ही राख हो गए. एक घर में लगी ये आग देखते ही देखते चारों तरफ फैल गई.

आग के कारणों का नहीं चल पाया पता

प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब साढे पांच बजे एक घर में लगी आग एक के बाद एक कई घरों में फैलती गई. देखते ही देखते करीब नौ घर जलकर राख हो गए. माना जा रहा इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

13 परिवार हो हुए बेघर

इस अग्निकांड के चलते भयंकर ठंड और बर्फबारी के बीच 13 परिवार बेघर हो गए हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बेघर परिवारों को फौरन राहत प्रदान की जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को भारी ठंड के बीच मुश्किलों का सामना ना करने पड़े.

Last Updated : Jan 16, 2021, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.