शिमला: राजधानी में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज आने की गलत अफवाह फैलाने का मामला सामने आया है. यह अफवाह सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई गई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार वट्स एप ग्रुप पर एक व्यक्ति द्वारा शिमला में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज आने की अफवाह फैलाई गई. लोगों ने मामले की सूचना एसपी शिमला को दी. मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छोटा शिमला थाने में मामला दर्ज किया है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर: 99 सैंपल में से 96 आए निगेटिव, एक की कोरोना से हुई मौत