शिमला: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास वित्त, गृह और योजना विभाग रहेगा. इसके अलावा सामान्य प्रशासन और कार्मिक विभाग को भी सीएम सुखविंदर सिंह देखेंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पास जल शक्ति , परिवहन विभाग के अलावा कला संस्कृति व भाषा विभाग का भी जिम्मा रहेगा.(Finance department will remain with CM Sukhvinder)
रविवार को संभाली थी प्रदेश की कमान: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को सीएम पद की शपथ रिज मैदान में ली थी. उन्हीं के साथ उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी शपथ ली थी. वहीं, सोमवार को दोनों ने सचिवालय जाकर पदभार ग्रहण किया था. वहीं मंगलवार देर रात को प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने सीएम और उपमुख्यमंत्री के विभागों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी.
कई नेताओं का दिल्ली में डेरा: कैबिनेट का विस्तार अभी होना है. इसको लेकर हिमाचल कांग्रेस के कई विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है, ताकि मंत्री पद पाया जा सके. वहीं, कांग्रेस ने सत्ता में वापसी पर ओपीएस बहाली करने की बात 10 दिनों में कही थी. कर्मचारी वर्ग की निगाहें भी इसी पर टिकी हुई हैं.
40 सीटों के सात कांग्रेस सत्ता में: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में 68 सीटों की विधानसभा में कांग्रेस ने 40 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है. वहीं, भाजपा के खाते में 25 सीटें रही,जबकि 3 सीटों पर आजाद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. (Congress 40 seats in Himachal)