शिमला: एचपीयू में लगातार छात्रों के बीच मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में गुरुवार रात को छात्रों के बीच फिर मारपीट हुई. यहां पर एक स्टूडेंट ने हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों पर उसे पीटने का आरोप लगाया है. पुलिस देर रात को मौके पर पहुंची और इस मामले में बालूगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है. (Students fight in Bhagat Singh Hostel)
वाराणसी के छात्र ने शिकायत की: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आयुष श्रीवास्तव निवासी गोविंदपुर रोहनिया वाराणसी यूपी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शहीद भगत सिंह हॉस्टल में कमरा नंबर 211 में रहता है. देर रात को वह अपने दोस्त अभिषेक व विकास कुमार के साथ कमरे में था. इसी दौरान आशीष, मोहित और राजीव ने कमरे में आकर मारपीट शुरू कर दी. वहीं, इस दौरान उन्होंने लैपटॉप,चश्मा और स्टडी टेबल तोड़ दिया. (UP student thrashed in Shimla)
आज हो सकती गिरफ्तारी: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.ऐसे में आज इस मामले में गिरफ्तारियां भी हो सकती है.वहीं, मारपीट के पीछे क्या कारण रहा होगा इसका पुलिस कारण तलाशने में लगी हुई है. एचपीयू प्रशासन ने हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की बात कही है. मारपीट को लेकर एसपी डॉ. मोनिका ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज किया गया और विवाद के कारणों की जांच की जा रही है. (Fight in Himachal Pradesh University hostel)
ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब के आंगनबाड़ी केंद्र से राशन चुराने वाला गिरफ्तार