ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने की 4 टोल बैरियरों की नीलामी, 26 फीसदी ज्यादा कीमत पर हुए नीलाम, आज इन जिलों में होगी नीलामी

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने तीन जिलों के चार बैरियरों की नीलामी पिछले कल कर दी. आज तीन जिलों के बैरियरों की नीलामी की जाएगी. (Excise Department will auction three districts)

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 6:29 AM IST

Excise Department auctioned four toll barriers
Excise Department auctioned four toll barriers

शिमला: राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अपने सोलन, शिमला और ऊना जिले के बैरियरों की नीलामी की है. इन जिलों की चार बैरियरों की नीलामी कीमत पिछले साल के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा अबकी बार रही है. बैरियरों की नीलामी पिछली साल 63 करोड 42 लाख में हुई थी, इस बार ये बैरियर 79 करोड़ 98 लाख करोड़ में नीलाम हुए.

आज तीन जिलों में नीलामी: आबकारी विभाग अब आज बाकी जिलों बाकी के तीन जिलों के बैरियरों की नीलामी करेगा.हिमाचल प्रदेश के टोल बैरियरों की नीलामी की वीरवार को शुरू हुई. पहले दिन शिमला, सोलन और ऊना जिला के चार बैरियरों की नीलामी की गई, जो कि पिछले साल के मुकाबले 26 फीसदी अधिक रही है. बीते साल इन चारों बैरियरों की नीलामी की कीमत 63 करोड़ 42 लाख थी और इनका रिजर्व प्राइस इस बार 69 करोड़ 77 लाख रुपए तय किया गया था, लेकिन चारों की बैरियरों की नीलामी कीमत इस साल 79 करोड़ 98 लाख रही है.

बद्दी-ढेरोवाल बैरियर 34.44 करोड़ में नीलाम: सोलन जिले के तहत बद्दी और ढेरोवाल बैरियरों की नीलामी पिछली बार 24 करोड़ 41 लाख में हुई थी, इस बार बद्दी- ढेरोवाल टोल बैरियरों का रिजर्व प्राइस 29 करोड़ 6 लाख रुपए तय किया गया था. नीलामी के बाद ये टोल बैरियर 34 करोड़ 44 लाख रुपए में नीलाम हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा कीमत पर इसकी नीलामी हुई.इसी तरह परवाणू टोल बैरियर पिछले साल 14 लाख 1 करोड़ में नीलाम हुआ था और इस साल इसका रिजर्व प्राइस 15.41 करोड़ तय किया गया था. नीलाम के बाद यह टोल बैरियर 20 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ है, जो कि बीते साल के मुकाबले 43 फीसदी ज्यादा है.

ऊना टोल बैरियर की 25 करोड़ में नीलामी हुई: राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने ऊना टोल बैरियर की पिछले साल 22.60 करोड़ रुपए में नीलामी की थी, इस साल इसका रिजर्व प्राइस 24.86 करोड़ तय किया था, इस बार यह बैरियर 25 करोड़ में नीलाम हुआ है.इसके अलावा शिमला के कुड्डू टोल बैरियर पिछले साल 40 लाख में नीलाम हुआ था और अबकी बार इसका रिजर्व प्राइस 44 लाख रुपए तय किया गया था, लेकिन यह टोल बैरियर 54 लाख रुपए में नीलाम हुआ है जो कि पिछले साल की मुकाबले में 35 फीसदी ज्यादा है.

आज यहां होगी नीलामी: आबकारी विभाग शुक्रवार को प्रदेश तीन जिलों के नौ टोल बैरियरों की नीलामी करेगा. इनमें सिरमौर जिला के कालाअंब, गोबिंदगढ़, बहराल और मिनस टोल बैरियर शामिल है. इसी तरह बिलासपुर जिला में गढ़ामोढ़ा बैरियर और कांगड़ा जिले में नूरपुर के तहत तुनुहट्टी और कंडवाल बैरियर की नीलामी भी आज की जाएगी.उल्लेखनीय है कि कर एवं आबकारी विभाग ने पिछली सभी 13 टोल बैरियर 109 करोड़ में नीलाम किए थे. अबकी बार इनकी नीलामी का रिजर्व प्राइस 120 करोड़ रुपए रखा है.

अधिकारी ये बोले-कर एवं आबकारी आयुक्त युनुस ने कहा कि गुरुवार को चार टोल बैरियर की नीलामी की गई. पिछले साल की तुलना में अबकी बार चारों बैरियर 26 फीसदी ज्यादा कीमत पर नीलाम हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज बाकी जिलों के टोल बैरियरों की नीलामी की जाएगी.

ये भी पढ़ें : आबकारी विभाग ने GST सिस्टम में धोखाधड़ी रोकने के लिए SOP किए तैयार, रजिस्ट्रेशन से पहले ही लगेगी रोक

शिमला: राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अपने सोलन, शिमला और ऊना जिले के बैरियरों की नीलामी की है. इन जिलों की चार बैरियरों की नीलामी कीमत पिछले साल के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा अबकी बार रही है. बैरियरों की नीलामी पिछली साल 63 करोड 42 लाख में हुई थी, इस बार ये बैरियर 79 करोड़ 98 लाख करोड़ में नीलाम हुए.

आज तीन जिलों में नीलामी: आबकारी विभाग अब आज बाकी जिलों बाकी के तीन जिलों के बैरियरों की नीलामी करेगा.हिमाचल प्रदेश के टोल बैरियरों की नीलामी की वीरवार को शुरू हुई. पहले दिन शिमला, सोलन और ऊना जिला के चार बैरियरों की नीलामी की गई, जो कि पिछले साल के मुकाबले 26 फीसदी अधिक रही है. बीते साल इन चारों बैरियरों की नीलामी की कीमत 63 करोड़ 42 लाख थी और इनका रिजर्व प्राइस इस बार 69 करोड़ 77 लाख रुपए तय किया गया था, लेकिन चारों की बैरियरों की नीलामी कीमत इस साल 79 करोड़ 98 लाख रही है.

बद्दी-ढेरोवाल बैरियर 34.44 करोड़ में नीलाम: सोलन जिले के तहत बद्दी और ढेरोवाल बैरियरों की नीलामी पिछली बार 24 करोड़ 41 लाख में हुई थी, इस बार बद्दी- ढेरोवाल टोल बैरियरों का रिजर्व प्राइस 29 करोड़ 6 लाख रुपए तय किया गया था. नीलामी के बाद ये टोल बैरियर 34 करोड़ 44 लाख रुपए में नीलाम हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा कीमत पर इसकी नीलामी हुई.इसी तरह परवाणू टोल बैरियर पिछले साल 14 लाख 1 करोड़ में नीलाम हुआ था और इस साल इसका रिजर्व प्राइस 15.41 करोड़ तय किया गया था. नीलाम के बाद यह टोल बैरियर 20 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ है, जो कि बीते साल के मुकाबले 43 फीसदी ज्यादा है.

ऊना टोल बैरियर की 25 करोड़ में नीलामी हुई: राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने ऊना टोल बैरियर की पिछले साल 22.60 करोड़ रुपए में नीलामी की थी, इस साल इसका रिजर्व प्राइस 24.86 करोड़ तय किया था, इस बार यह बैरियर 25 करोड़ में नीलाम हुआ है.इसके अलावा शिमला के कुड्डू टोल बैरियर पिछले साल 40 लाख में नीलाम हुआ था और अबकी बार इसका रिजर्व प्राइस 44 लाख रुपए तय किया गया था, लेकिन यह टोल बैरियर 54 लाख रुपए में नीलाम हुआ है जो कि पिछले साल की मुकाबले में 35 फीसदी ज्यादा है.

आज यहां होगी नीलामी: आबकारी विभाग शुक्रवार को प्रदेश तीन जिलों के नौ टोल बैरियरों की नीलामी करेगा. इनमें सिरमौर जिला के कालाअंब, गोबिंदगढ़, बहराल और मिनस टोल बैरियर शामिल है. इसी तरह बिलासपुर जिला में गढ़ामोढ़ा बैरियर और कांगड़ा जिले में नूरपुर के तहत तुनुहट्टी और कंडवाल बैरियर की नीलामी भी आज की जाएगी.उल्लेखनीय है कि कर एवं आबकारी विभाग ने पिछली सभी 13 टोल बैरियर 109 करोड़ में नीलाम किए थे. अबकी बार इनकी नीलामी का रिजर्व प्राइस 120 करोड़ रुपए रखा है.

अधिकारी ये बोले-कर एवं आबकारी आयुक्त युनुस ने कहा कि गुरुवार को चार टोल बैरियर की नीलामी की गई. पिछले साल की तुलना में अबकी बार चारों बैरियर 26 फीसदी ज्यादा कीमत पर नीलाम हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज बाकी जिलों के टोल बैरियरों की नीलामी की जाएगी.

ये भी पढ़ें : आबकारी विभाग ने GST सिस्टम में धोखाधड़ी रोकने के लिए SOP किए तैयार, रजिस्ट्रेशन से पहले ही लगेगी रोक

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.