शिमला: कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया सीएसआई एसआईजी ई गवर्नेंस पुरस्कार 2019 ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के हिम प्रगति ऑनलाइन सिस्टम को उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया है.मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने ये पुरस्कार सीएम जयराम ठाकुर को सौंपा. कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया ने 17 जनवरी को भुवनेश्वर में ये पुरस्कार प्रदान किया था. हिमाचल प्रदेश को ये पुरस्कार हिम प्रगति पोर्टल के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए प्रदान किया गया है.
हिम प्रगति पोर्टल को मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप ऊर्जा, पर्यटन, उद्योग आदि परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए कार्यान्वित किया गया है. इसके अतिरिक्त जनमंच और हिम विकास समीक्षा कार्यक्रमों का भी इस पोर्टल के माध्यम से अनुश्रवण किया जा रहा है.
सीएम ने हिम प्रगति पोर्टल के प्रभावी प्रबंधन के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से 155 से अधिक विकास परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि निवेशकों की सुविधा के लिए 97 हजार करोड़ रुपये के निवेश की क्षमता रखने वाले 717 समझौता ज्ञापनों को भी इस पोर्टल पर अपलोड किया गया है.
ये भी पढ़ें: बिंदल का नागरिक अभिनंदन, प्रदेशाध्यक्ष बोले- 2022 में सिरमौर से भरमौर तक खिलाना है कमल