रामपुर: आज पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की जयंती है. इसको लेकर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. वहीं, गुरुवार को शिमला जिले के सैंज में वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रतिमा का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह, ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप राठौर, रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदलाल व रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा मौजूद रहे.
सैंज पहुंचने पर जनता ने मंत्री, सांसद और विधायकों का ढोल नगाड़ों व मालाओं से स्वागत किया. उसके बाद विधिवत रूप से दिवगंत राजा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस दौरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाने की शुरुआत आज रामपुर के सैंज से हुई है. इस मौके पर उन्होंने सभी जनता का आभार जताया है. प्रतिमा अनावरण के मौके पर ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के पदाधिकारी, सदस्य और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
वहीं, इस दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि 6 बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का 60 साल का राजनीतिक इतिहास है. वह आधुनिक हिमाचल के विकास की तस्वीर रहे हैं. उनके जन्मदिन से पहले इस प्रतिमा का अनावरण किया गया है. इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों की तादाद में लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे, जिन्होंने इस प्रतिमा के दर्शन किए.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह की जयंती पर शिमला में होगी इंटरनेशनल प्रो बॉक्सिंग चैंपियनशिप, 6 देशों के 10 बॉक्सर लेंगे हिस्सा