शिमला: देश में मैदानी इलाकों में जहां लोग गर्मी से परेशान हैं तो वहीं, हिमाचल का एक क्षेत्र ऐसा भी है जहां लोग जून माह में भी गर्म कपड़े पहन रहे हैं. जी हां प्रदेश की राजधानी शिमला जो यहां की खूबसूरत वादियों और यहां के सुहावने मौसम लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है.
शिमला में गर्मियों के महीने में भी इस तरह का मौसम बना हुआ है कि यहां लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं. लोगों की स्वेटर और जैकेट्स ही नहीं उतर पा रहे हैं. अप्रैल, मई और जून माह अमूमन बेहद गर्म होते हैं. गर्मी में लोगों के पसीने छूटते हैं, लेकिन शिमला में इस बार अगर ही नजारा देखने को मिल रहा है.
लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से तापमान यहां इस तरह का बना हुआ है कि लोगों को ठंड लग रही है और उन्हें गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं. अप्रैल और मई महीने में शिमला में जहां तापमान 28 डिग्री के ऊपर पहुंचता था वहां इस बार मात्र मई माह में एक ही दिन पारा 28. 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जबकि अन्य दिनों में तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड हो रहा है.
बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी शिमला में हो रही है जिसकी वजह से सर्दी यहां से जाने का नाम ही नहीं ले रही है. शिमला का यही मौसम है जिसके लिए समर सीजन में मैदानी इलाकों में गर्मी और लू से राहत पाने के लिए पर्यटक यहां आते हैं. पर्यटकों के लिए जहां यह मौसम राहत देने वाला है वहां शिमला के लोग इस तरह के मौसम से अब निराश दिख रहे हैं.
इस मौसम को लेकर शिमला के स्थानीय लोगों का कहना है कि हमें यह महसूस ही नहीं हो रहा है कि गर्मियां आई हैं. सर्दियों से लेकर अभी जून माह तक भी स्वेटर नहीं उतर रहे हैं. गर्मी में भी सर्दी का एहसास हो रहा है. जैकेट्स और स्वेटर लगातार पहनने पड़ रहे हैं और अब जब मानसून का आगमन होगा तो फिर शिमला में तापमान और नीचे चला जाएगा.
![Shimla Weather, शिमला वैदर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-insummerweatheriscoldinshimlapeoplewearingwarmclothes-avb-7204240_06062020102331_0606f_00355_488.jpg)
वहीं, जून महीने में इस तरह के ठंडे मौसम होने के पीछे मौसम वैज्ञानिक मनमोहन सिंह का कहना है कि लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में यह गिरावट आई है. अप्रैल मई माह में जहां तापनाम में बढ़ोतरी होती थी वहीं, इस बार इन महीनों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम वैज्ञानिक मनमोहन सिंह का कहना है कि तापमान पर यह प्रभाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के ज्यादा स्ट्रांग होने से भी इस तरह का प्रभाव मौसम पर देखा जा रहा है. इसके साथ ही लॉक डाउन और कर्फ्यू की वजह से भी पर्यावरण बेहतर हुआ है जिससे मौसम में बदलाव आया है और लगातार बारिश, ओलावृष्टि होने से तापमान कम हुआ है.
शिमला के मौसम को लेकर फेमस है यह बात
शिमला के मौसम को लेकर यह बात कही जाती है कि शिमला के मौसम का कोई भरोसा नहीं है. कब यहां धूप खिले और कब अचानक से बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.
![Shimla Weather, शिमला वैदर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-insummerweatheriscoldinshimlapeoplewearingwarmclothes-avb-7204240_06062020102326_0606f_00355_904.jpg)
शिमला का मौसम कब आपको गर्मियों में भी गर्म कपड़े और छाता खरीदने के लिए विवश कर दे इसका कोई अनुमान नहीं है. यही बात इन दिनों शिमला के मौसम पर सटीक बैठती नजर आ रही है जहां सुबह तो आसमान में सूर्य देव के दर्शन होते हैं, लेकिन दोपहर होते होते मौसम ऐसी करवट लेता है कि अचानक से हुई बारिश और ओलावृष्टि आपको सर्दी का एहसास करवाती है.
शिमला के मौसम की यही खास बात, खींच लाती है पर्यटकों को पहाड़ों के पास
शिमला के मौसम की एक खासियत है जिसके लिए मैदानी इलाकों से लाखों पर्यटक इस समर सीजन में राजधानी पहुंचते हैं. तपती गर्मी से जब मैदानी इलाकों में लोग परेशान होते हैं तो राहत पाने के लिए वह राजधानी शिमला का रुख करते हैं और यहां के सुहावने मौसम में पहाड़ों को और प्रकृति को निहारने का लुत्फ उठाते हैं, लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से यह संभव नहीं हो पा रहा.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन ठगी: फेसबुक पर गाड़ी बेचने के नाम पर व्यक्ति से ऐंठे 3 लाख