शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि तय कर ली गई है. परीक्षा की तिथि तय करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. 1 जून को एचपीयू बीएड दो वर्षीय कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा करवाएगा और छात्र प्रवेश के लिए 21 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए एचपीयू की ओर से दो सरकारी कॉलेजों के साथ ही प्रदेश के निजी बीएड कॉलेजों में तय बीएड की सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा करवाएगा. छात्रों को प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भर कर ही करना होगा. एचपीयू की ओर से छात्रों की सुविधा के लिए प्रवेश फॉर्म एचपीयू की वेबसाइट www.admission.hpushimla.in पर उपलब्ध करवाए गए हैं. सभी छात्रों को प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 21 मई तय तिथि तक भरने होंगें. इसके बाद जो भी आवेदन छात्र करेंगे उन्हें मान्य नहीं माना जाएगा.
एचपीयू की ओर से प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए जो फीस निर्धारित की गई है उसके आधार पर जनरल/ओबीसी ओर इसकी उप कैटेगरीज के अभ्यर्थियों को 1 हजार और एससी/एसटी ओर इस से संबंधित उप कैटेगरीज के लिए 500 रुपए फीस तय की गई है. छात्र इस फीस को नेट बैंकिंग और क्रेडिट/ डेबिट कार्ड के माध्यम से भी भर सकतें है. एचपीयू की अधिसूचना के आधार पर प्रदेश में बीएड की 7 हजार के करीब जो सीटें है उसमें से 85 फीसदी सीटें हिमाचली बोनिफाइड उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है, जबकि 15 फीसदी सीटें अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी गई हैं.
इस कोर्स में प्रवेश के लिए जम्मू-कश्मीर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. एचपीयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी छात्र को बीएड कोर्स में बिना प्रवेश परीक्षा दिए प्रवेश नहीं मिलेगा.