शिमला: हिमाचल प्रदेश में अगले सेशन से छात्र अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई करेंगे. राज्य के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में ये सुविधा मिलेगी. कांग्रेस ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में प्रदेश में चार अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने का वादा किया था. सत्ता में आने के बाद इस वादे को विस्तार देकर पूरा किया जा रहा है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अब राज्य के चार नहीं बल्कि सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई होगी. सीएम ने कहा कि इस विषय में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व अन्यों से विस्तार से चर्चा के बाद फैसला लिया गया कि सभी प्राइमरी स्कूलों में आने वाले सेशन में अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई करवाई जाएगी.
![हर सरकारी स्कूल में इंग्लिश मीडियम में होगी पढ़ाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-11-2023/20095887_school.jpg)
गुरुवार को शिमला में अपने सरकारी आवास ओक ओवर में एक आयोजन में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विद्या समीक्षा केंद्र कार्यक्रम को आरंभ किया. इस कार्यक्रम को लागू करने वाला हिमाचल देश का चौथा राज्य है. हिमाचल प्रदेश में इस महत्वाकांक्षी योजना को समग्र शिक्षा अभियान, राज्य परियोजना कार्यालय और कान्वे जीनियस नामक संस्था के सहयोग से लागू किया जाएगा. विद्या समीक्षा केंद्र एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए संचालित किए जाएंगे.
-
आज शिमला में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) का लोकार्पण किया।यह महत्वाकांक्षी योजना राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा और कान्वे जीनियस के सहयोग से आरम्भ की गई है। स्विफ्ट चैट एआई द्वारा संचालित यह विद्या समीक्षा केंद्र हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों को प्रौद्योगिकी और… pic.twitter.com/jcBEddMrAZ
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज शिमला में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) का लोकार्पण किया।यह महत्वाकांक्षी योजना राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा और कान्वे जीनियस के सहयोग से आरम्भ की गई है। स्विफ्ट चैट एआई द्वारा संचालित यह विद्या समीक्षा केंद्र हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों को प्रौद्योगिकी और… pic.twitter.com/jcBEddMrAZ
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 23, 2023आज शिमला में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) का लोकार्पण किया।यह महत्वाकांक्षी योजना राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा और कान्वे जीनियस के सहयोग से आरम्भ की गई है। स्विफ्ट चैट एआई द्वारा संचालित यह विद्या समीक्षा केंद्र हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों को प्रौद्योगिकी और… pic.twitter.com/jcBEddMrAZ
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 23, 2023
इस अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन के लिए राज्य सरकार शिक्षकों को विदेश में प्रशिक्षण के लिए भेजेगी. एक्सपोजर विजिट पर शिक्षकों को सिंगापुर, आस्ट्रेलिया आदि देशों में भेजा जाएगा. ये वो शिक्षक होंगे, जिनके पढ़ाए गए बच्चों के परीक्षा परिणाम बेहतर आएंगे. समग्र शिक्षा अभियान के तहत इन एक्सपोजर विजिट के का बजट जारी किया जाएगा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नए सत्र में राज्य के शैक्षणिक ढांचे में कई बदलाव आएंगे. इसके अलावा सीएम ने शिक्षकों को चेताया कि उन्हें अपने कर्तव्य का निष्ठा से पालन करना होगा. सीएम ने कहा कि वे खुद सरकारी स्कूल से पढ़े हैं. शिक्षकों को चाहिए कि वो अध्यापन का काम लगन से करें ताकि उनके पढ़ाए बच्चे जब ऊंचे पदों पर पहुंचें तो गर्व से कह सकें कि उन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है.
![स्कूल ड्रैस को लेकर प्रिंसिपल ले सकते हैं फैसला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-11-2023/20095887_dress.jpg)
कार्यक्रम के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार ने चुनाव पूर्व किए गए एक और वादे को पूरा किया है. सीएम ने कहा कि ओपीएस के बाद युवाओं के लिए स्टार्ट अप योजना और अब सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई का वादा पूरा किया गया है. सीएम ने कहा कि राज्य के स्कूलों के मुखिया अब अपने हिसाब से ड्रेस कोड का चयन कर सकेंगे. पीटीएम में अभिभावक व स्कूल प्रबंधन इस विषय पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होगा.
ये भी पढ़ें: DA के लिए इंतजार करना होगा, कुछ ना कुछ जरूर दूंगा- सीएम सुक्खू
ये भी पढ़ें: हिमाचल पर कर्ज के बढ़ते भार पर जारी से सियासी तकरार, सुक्खू और बिंदल में वार-पलटवार