शिमला: आईजीएमसी में कोरोना मरीजों को रखने के लिए प्री फैब्रिरकेटेड स्ट्रक्चर बनाने के लिए टीम पहुंच गई है. सोमवार को रुड़की से कंपनी के इंजीनियर आईजीएमसी पहुंचे. यहां पर उन्होंने स्ट्रक्चर तैयार करने के लिए जगह का मुआयना किया. अब यहां पर इंजीनियर अपना काम शुरू कर देंगे. दावा किया जा रहा है कि 15 से 20 दिनों में यह स्ट्रक्चर तैयार कर लिया जाएगा. स्ट्रक्चर के तैयार होने से कोरोना मरीजों को इसी में रखा जाएगा.
यहां पर मरीजों के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं होंगी. इसमें बेड से लेकर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर लगाए जाएंगे. इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रशासन को आदेश दिए थे. उन्होंने प्रशासन को कोरोना से निपटने के लिए एडवांस तैयारी रखने के लिए कहा है.
हिमाचल में तेजी से कोरोना फैल रहा है. अकेले शिमला जिला में अब तक कोरोना के 3100 मरीज सामने आ चुके हैं. कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. हालांकि अभी भी आईजीएमसी में कोरोना मरीजों के लिए 80 बेड हैं. इसके अलावा डीडीयू और कोविड केयर सेंटर मशोबरा में 200 के करीब मरीजों को रखने का इंतजाम स्वास्थ्य विभाग के पास है
2 मंजिला स्ट्रक्चर में लगेंगे 50 बेड
आईजीएमसी में तैयार किए जाने वाला प्री फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर दो मंजिला बनाया जाएगा. इसमें 50 से ज्यादा बेड लगाए जाएंगे. हालांकि यहां पर इमरजेंसी के लिए भी पूरी सुविधा होगी. वहीं, अगर जरूरत पड़ती है तो बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी.