ETV Bharat / state

राम सुभग सिंह को प्रिंसिपल एडवाइजर बनाने पर भड़के बिजली कर्मचारी, 10 अगस्त को प्रदेशभर में करेंगे धरना प्रदर्शन - राम सुभग सिंह

राम सुभग सिंह को मुख्यमंत्री का प्रधान सलाहकार बनाए जाने का हर ओर विरोध हो रहा है. जहां विपक्षी नेता राम सुभग सिंह को प्रधान सलाहकार बनाए जाने को लेकर सुक्खू सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, अब बिजली कर्मचारियों ने राम सुभग सिंह को प्रधान सलाहकार बनाए जाने का विरोध किया है. इसके विरोध में बिजली कर्मचारी 10 अगस्त को धरना प्रदर्शन करेंगे. पढ़िए पूरी खबर...(Electricity employees opposed Ram Subhag Singh) (Ram Subhag Singh Controversy) (Ram Subhag Singh)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 7:17 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राम सुभग सिंह को मुख्यमंत्री का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है. वह ऊर्जा क्षेत्र पर मुख्यमंत्री को सलाह देंगे. सरकार के इस फैसले पर कर्मचारियों में रोष पनप गया है. कर्मचारी राम सुभग सिंह को बिजली बोर्ड का चेयरमैन बनाने का पहले विरोध कर रहे थे, लेकिन अब सरकार ने रिटायरमेंट के बाद उनको ऊर्जा क्षेत्र का सलाहकार तैनात कर कर्मचारियों की नाराजगी और बढ़ा दी है.

कर्मचारियों सरकार के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और सरकार से इस फैसले पर दोबारा से विचार करने को कहा है. इसके साथ ही कर्मचारियों ने 10 अगस्त को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करना का ऐलान कर दिया है. कर्मचारियों ने साफ कहा है कि अगर सरकार अपने फैसले पर फिर से विचार नहीं करती तो आंदोलन उग्र किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन ने कहा भारी विरोध के बावजूद बिजली बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राम सुभग सिंह को सेवा विस्तार देकर ऊर्जा क्षेत्र का मुख्य सलाहकार बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है. यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा ने कहा वर्तमान प्रदेश सरकार से कर्मचारियों को बहुत ज्यादा अपेक्षाएं हैं, लेकिन एक के बाद एक लिए जा रहे ऐसे फैसलों से बिजली कर्मचारियों की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने कहा जहां बिजली बोर्ड में अभी तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो पाई है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में ₹3000 करोड़ रुपये की स्मार्ट मीटरिंग कर प्रदेश की जनता व बिजली बोर्ड के ऊपर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है.

यूनियन के अध्यक्ष कामेश्वर दत शर्मा और महासचिव हीरा लाल वर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के पास गलत आंकड़े पेश कर बिजली बोर्ड को तहस नहस करने की साजिश रची जा रही है. एक सोची समझी साजिश के तहत बिजली बोर्ड से परियोजना, संचार व उत्पादन विंगों को अलग किया जा रहा हैं. जिसका सीधा-सीधा असर प्रदेश के बिजली कर्मचारी, पेंशनर व बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. जहां कर्मचारियों व पेंशनर की सामाजिक सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी, वहीं प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली खपत की अदायगी महंगी दरों से करनी पड़ेगी.

यूनियन नेताओं ने कहा कि हैरानी की बात है बिजली बोर्ड के जो मुख्य अभियंता बिजली बोर्ड को कमजोर करने के प्रस्ताव विरोध कर रहे थे, उन्हें ट्रांसफर किया जा रहा है. पिछले कल ही पांच चीफ इंजीनीयर को बदला गया है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि आज बिजली बोर्ड बड़े कठिन दौर से गुजर रहा है, जिसकी बिजली कर्मचारियों ने कभी उम्मीद भी नहीं कि थी. इन तमाम मुद्दों से मुख्यमंत्री को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन दुःख की बात है कि बिजली कर्मचारियों की बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

यूनियन बड़े पहले से बोर्ड में एक नियमित प्रबंध निदेशक की मांग करती आई है, लेकिन पिछले 4 महीने से बोर्ड को एक अस्थायी प्रबंध निदेशक से चलाया जा रहा है. बिजली बोर्ड में आज आलम यह है कि जहां 20 मई को हुई सर्विस कमेटी के मिनट्स अभी तक बाहर नहीं आ पाए, वहीं बिजली कर्मचारियों व पेंशनर के वित्तीय लाभ लंबे समय से लटके पड़े हैं.

कामेश्वर दत्त शर्मा, हीरालाल वर्मा सहित अन्य नेताओं ने कहा बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन लागू करने, बिजली बोर्ड को तोड़ने की साजिश पर विराम लगाने व राम सुभग सिंह को ऊर्जा क्षेत्र से हटाने को लेकर यूनियन ने 10 अगस्त को पूरे प्रदेश में सांकेतिक आंदोलन करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा अफसरशाही ने बिजली बोर्ड को तोड़ने की साजिश पर रोक नहीं लगाई तो, बिजली बोर्ड से जुड़े 50 हजार परिवारों के साथ साथ प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सड़कों में उतरने के लिये विवश होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: राम सुभग सिंह का विवादों से नाता, जयराम सरकार में पर्यटन और आयुर्वेद विभाग सहित मुख्य सचिव की कुर्सी से भी हटाए गए थे, 1987 बैच के ये IAS

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राम सुभग सिंह को मुख्यमंत्री का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है. वह ऊर्जा क्षेत्र पर मुख्यमंत्री को सलाह देंगे. सरकार के इस फैसले पर कर्मचारियों में रोष पनप गया है. कर्मचारी राम सुभग सिंह को बिजली बोर्ड का चेयरमैन बनाने का पहले विरोध कर रहे थे, लेकिन अब सरकार ने रिटायरमेंट के बाद उनको ऊर्जा क्षेत्र का सलाहकार तैनात कर कर्मचारियों की नाराजगी और बढ़ा दी है.

कर्मचारियों सरकार के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और सरकार से इस फैसले पर दोबारा से विचार करने को कहा है. इसके साथ ही कर्मचारियों ने 10 अगस्त को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करना का ऐलान कर दिया है. कर्मचारियों ने साफ कहा है कि अगर सरकार अपने फैसले पर फिर से विचार नहीं करती तो आंदोलन उग्र किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन ने कहा भारी विरोध के बावजूद बिजली बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राम सुभग सिंह को सेवा विस्तार देकर ऊर्जा क्षेत्र का मुख्य सलाहकार बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है. यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा ने कहा वर्तमान प्रदेश सरकार से कर्मचारियों को बहुत ज्यादा अपेक्षाएं हैं, लेकिन एक के बाद एक लिए जा रहे ऐसे फैसलों से बिजली कर्मचारियों की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने कहा जहां बिजली बोर्ड में अभी तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो पाई है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में ₹3000 करोड़ रुपये की स्मार्ट मीटरिंग कर प्रदेश की जनता व बिजली बोर्ड के ऊपर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है.

यूनियन के अध्यक्ष कामेश्वर दत शर्मा और महासचिव हीरा लाल वर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के पास गलत आंकड़े पेश कर बिजली बोर्ड को तहस नहस करने की साजिश रची जा रही है. एक सोची समझी साजिश के तहत बिजली बोर्ड से परियोजना, संचार व उत्पादन विंगों को अलग किया जा रहा हैं. जिसका सीधा-सीधा असर प्रदेश के बिजली कर्मचारी, पेंशनर व बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. जहां कर्मचारियों व पेंशनर की सामाजिक सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी, वहीं प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली खपत की अदायगी महंगी दरों से करनी पड़ेगी.

यूनियन नेताओं ने कहा कि हैरानी की बात है बिजली बोर्ड के जो मुख्य अभियंता बिजली बोर्ड को कमजोर करने के प्रस्ताव विरोध कर रहे थे, उन्हें ट्रांसफर किया जा रहा है. पिछले कल ही पांच चीफ इंजीनीयर को बदला गया है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि आज बिजली बोर्ड बड़े कठिन दौर से गुजर रहा है, जिसकी बिजली कर्मचारियों ने कभी उम्मीद भी नहीं कि थी. इन तमाम मुद्दों से मुख्यमंत्री को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन दुःख की बात है कि बिजली कर्मचारियों की बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

यूनियन बड़े पहले से बोर्ड में एक नियमित प्रबंध निदेशक की मांग करती आई है, लेकिन पिछले 4 महीने से बोर्ड को एक अस्थायी प्रबंध निदेशक से चलाया जा रहा है. बिजली बोर्ड में आज आलम यह है कि जहां 20 मई को हुई सर्विस कमेटी के मिनट्स अभी तक बाहर नहीं आ पाए, वहीं बिजली कर्मचारियों व पेंशनर के वित्तीय लाभ लंबे समय से लटके पड़े हैं.

कामेश्वर दत्त शर्मा, हीरालाल वर्मा सहित अन्य नेताओं ने कहा बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन लागू करने, बिजली बोर्ड को तोड़ने की साजिश पर विराम लगाने व राम सुभग सिंह को ऊर्जा क्षेत्र से हटाने को लेकर यूनियन ने 10 अगस्त को पूरे प्रदेश में सांकेतिक आंदोलन करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा अफसरशाही ने बिजली बोर्ड को तोड़ने की साजिश पर रोक नहीं लगाई तो, बिजली बोर्ड से जुड़े 50 हजार परिवारों के साथ साथ प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सड़कों में उतरने के लिये विवश होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: राम सुभग सिंह का विवादों से नाता, जयराम सरकार में पर्यटन और आयुर्वेद विभाग सहित मुख्य सचिव की कुर्सी से भी हटाए गए थे, 1987 बैच के ये IAS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.