शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब बिजली के बिल ई-मेल के जरिए भी आएंगे. हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड प्रबंधन ने इसे लेकर उपभोक्ताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है. साथ ही बोर्ड ने इसकी प्रक्रिया भी साझा की है. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में 14 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं.
कैश काउंटर पर भीड़ कम हुई: बोर्ड ने ऑनलाइन भुगतान की सुविधा पहले भी उपलब्ध करवाई हुई है. गूगल पे के जरिए भी उपभोक्ता अपना नंबर रजिस्टर्ड कर बिल ऑनलाइन अदा कर रहे हैं. इससे कैश काउंटर पर उपभोक्ताओं की भीड़ भी कम हुई और बोर्ड कर्मचारियों को भी सहूलियत मिली है. अब इस कड़ी में ई-मेल से भी बिजली बिल आएंगे. मोबाइल के जरिए पहले से ही बिल आ रहे हैं.
ई-मेल आईडी व फोन नंबर दर्ज कराना होगा: बिजली बोर्ड के एमडी पंकज डडवाल के अनुसार प्रबंधन अब ई-मेल के जरिए बिल भेजेगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को अपना ई-मेल आईडी व फोन नंबर बिजली बोर्ड के सब-डिविजन में दर्ज करवाना होगा. इसके अलावा राज्य बिजली बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी मोबाइल नंबर और ई-मेल अपलोड की जा सकेगी. इसका विकल्प वहां मौजूद है.
हिमाचल में 14 लाख उपभोक्ता: प्रदेश भर के 14 लाख से अधिक उपभोक्ताओं में से अनेकों ने मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी दर्ज करवा दी है. उन्हें ई-मेल के जरिए बिल आना शुरू हो गए हैं. उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाइन बिल जमा करवाने के बाद उन्हें मेल पर ही पीडीएफ के रूप में रसीद भी भेजी जा रही है. इससे पहले उपभोक्ता गूगल पे अकाउंट नंबर पर भी अपना कस्टमर नंबर रजिस्टर्ड कर बिल जमा करवाते आए हैं.
अंतिम तारीख भी बताई जाती: गूगल पे पर उपभोक्ताओं को नया बिल आने का मैसेज समय पर आ जाता है. साथ ही बिल को जमा करवाने की अंतिम तिथि भी उसमें मेंशन की जाती है. बिजली बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन बिल जमा करवाने का लिंक भी मौजूद रहता है. इस पर उपभोक्ता आरटीजीएस, नेफ्ट, यूपीआई आदि के जरिए बिल पे कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं : 3400 करोड़ के घाटे में बिजली बोर्ड और एचआरटीसी, सुखविंदर सरकार के पहले बजट में होगा घाटे वाले उपक्रमों का इलाज!