शिमला: राजधानी शिमला नगर निगम के महापौर और उप महापौर का चुनाव कोरम पूरा न होने के चलते बुधवार तक स्थगित कर दिया गया है. मंगलवार को बचत भवन में चुनाव प्रक्रिया शुरू की जानी थी, लेकिन कांग्रेस के पार्षदों के न पहुंचने से चुनावी प्रक्रिया को बुधवार के लिए टाल दिया गया है.
बता दें कि बुधवार को कोरम पूरा होने की शर्त नहीं होगी. जिस दल के पास बहुमत होगा उसी का मेयर और डिप्टी मेयर बनाया जाएगा. मंगलवार को चुनाव प्रक्रिया के लिए 26 पार्षदों का बैठक में मौजूद होना जरूरी था, लेकिन कांग्रेस के 11 पार्षद और सीपीआईएम का एक पार्षद बैठक में मौजूद नहीं हुए.
शहरी विकास विभाग के निदेशक राम कुमार ने कहा कि मंगलवार को 11 बजे मेयर र डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए मतदान होना था, लेकिन कांग्रेस के पार्षदों के अनुपस्थिति के कारण बैठक को बुधवार के लिए टाल दिया गया है. राम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब बुधवार को 11 बजे दोबारा बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें यदि दूसरे दल से कोई भी उम्मीदवार नही खड़ा होता है तो बहुमत के दल के उम्मीदवारों को मेयर डिप्टी मेयर बना दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लापता युवक को ढूंढने में SIT के हाथ भी खाली! 16 दिनों से लापता है 24 साल का शुभम
बता दे नगर निगम में ढाई साल के लिए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ था और 20 दिसम्बर को कार्यकाल पूरा हो रहा है. ऐसे में अब बुधवार को शिमला शहर को नया मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाएगा.