ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर पर चला EC का 'हंटर', विवादित बयान पर नोटिस किया जारी

चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को विवादित नारे लगवाने पर नोटिस भेजा है. आयोग ने बीजेपी सांसद को 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जवाब देने को कहा है.

bjp mp anurag thakur
विवादित नारे पर बुरे फंसे अनुराग ठाकुर, चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 11:15 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में कुछ दिन बचे हैं. इसी कड़ी में राजनीतिक पार्टियां लगातार रैलियां कर रही हैं. सोमवार को दिल्ली के रिठाला में एक चुनावी रैली में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विवादित नारे लगवाए थे. जिसे लेकर चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को नोटिस भेजा है.

बता दें कि अनुराग ठाकुर ने मंच में नारे लगवाते हुए बोला था कि ''देश के गद्दारों को गोली मारो....को''. अनुराग ठाकुर ने कहा कि गद्दारों को भगाने के लिए नारे भी लगाने चाहिए. इसके बाद से अनुराग ठाकुर विपक्ष के निशाने पर हैं.

  • Election Commission issues notice to Union Minister Anurag Thakur over his reported comment "Desh ke gaddaron ko" & subsequent reply of the crowd "goli maaron saalon ko" at a rally in Delhi yesterday. EC has given Anurag Thakur time till 12 noon on 30 Jan, to reply to the notice. pic.twitter.com/gvYIsG828B

    — ANI (@ANI) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके बयान पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी सफाई भी दे चुके हैं. अब मामले पर चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद को 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जवाब देने को कहा है.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सुक्खू का जयराम सरकार पर तंज, बोले- भ्रष्टाचार खत्म करने में सरकार फेल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में कुछ दिन बचे हैं. इसी कड़ी में राजनीतिक पार्टियां लगातार रैलियां कर रही हैं. सोमवार को दिल्ली के रिठाला में एक चुनावी रैली में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विवादित नारे लगवाए थे. जिसे लेकर चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को नोटिस भेजा है.

बता दें कि अनुराग ठाकुर ने मंच में नारे लगवाते हुए बोला था कि ''देश के गद्दारों को गोली मारो....को''. अनुराग ठाकुर ने कहा कि गद्दारों को भगाने के लिए नारे भी लगाने चाहिए. इसके बाद से अनुराग ठाकुर विपक्ष के निशाने पर हैं.

  • Election Commission issues notice to Union Minister Anurag Thakur over his reported comment "Desh ke gaddaron ko" & subsequent reply of the crowd "goli maaron saalon ko" at a rally in Delhi yesterday. EC has given Anurag Thakur time till 12 noon on 30 Jan, to reply to the notice. pic.twitter.com/gvYIsG828B

    — ANI (@ANI) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके बयान पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी सफाई भी दे चुके हैं. अब मामले पर चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद को 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जवाब देने को कहा है.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सुक्खू का जयराम सरकार पर तंज, बोले- भ्रष्टाचार खत्म करने में सरकार फेल

Intro:Body:

s


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.