शिमला: जिला शिमला में कोरोना संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं. इनमें पांच मामले रामपुर के हैं. यहां 5 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि तीन मामले शिमला शहर के हैं. शिमला शहर में भराड़ी में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है, जहां पर एक पुलिस का जवान पॉजिटिव पाया गया था.
उसी के संपर्क में आने से एक 21 साल की युवती भी संक्रमित हुई है. दूसरा मामला हिमुडा कॉलोनी कसुम्पटी का है, जंहा पर एक 42 साल का व्यक्ति पॉजिटिव आया है. यह भी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है.
व्यक्ति पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के पहले पॉजिटिव पाए गए अधीक्षक के साथ रूम में रहता था. एक सप्ताह पहले इसका टेस्ट निगेटिव आया था, लेकिन शनिवार को फिर से इनका टेस्ट लेने पर टेस्ट पॉजीटिव पाया गया. हालांकि, यह पहले ही होम क्वारंटाइन में था.
प्रशासन को इस बात की सूचना मिलने पर उन्होंने मरीज को शनिवार देर शाम करीब 6 बजे मशोबरा स्थित कोविड सेंटर में शिफ्ट कर दिया. इसके बाद जिस बिल्डिंग में यह व्यक्ति रहता था वहां पर पूरे परिसर को सेनिटाइज किया गया. एक साथ यह तीन लोग रहते थे. अब तीनों ही पॉजिटिव आ चुके हैं.
तहसीलदार ग्रामीण संजीव गुप्ता ने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति को मशोबरा शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि हिमुडा कॉलोनी की पूरी बिल्डिंग को सेनिटाइज करवा दिया गया है, एक अन्य मामला आईजीएमसी की फ्लू ओपीडी का है, जंहा पर 45 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है. यह महिला संजौली की रहने वाली है, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री की छानबीन की जा रही है.
सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने आठ कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है. बता दें कि शिमला में अब तक 173 मामले पॉजिटिव, जबकि 90 एक्टिव मामले हैं. वहीं, 2 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.
प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या 2596 पहुंच चुकी है. वहीं, अभी कोरोना के एक्टिव केस 1105 हैं. वहीं,1462 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं. कोरोना की वजह से प्रदेश में 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 15 लोग इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मानसून सीजन के दौरान कम बरसे बदरा, अब तक 202.9 MM बारिश रिकॉर्ड