ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने मानसून की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - हिमाचल में मानसून

वीरवार को विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बचत भवन में मानसून के दौरान तैयारियों का जायजा संबंधित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान जिला उपायुक्त अमित कश्यप ओर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने जिला प्रशासन को मानसून से पहले ही सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.

Education Minister
शिंक्षा मंत्री ने मानसून की तैयारियों का लिया जायजा
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:53 PM IST

शिमला: हिमाचल में 24 जून तक मौसम विभाग की ओर से मानूसन के दस्तक देने की संभावना जताई है. मानसून को लेकर शिमला जिला प्रशासन अभी से सतर्क हो गया है. वीरवार को विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बचत भवन में मानसून के दौरान तैयारियों का जायजा संबंधित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान जिला उपायुक्त अमित कश्यप और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने जिला प्रशासन को मानसून से पहले ही सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.

मंत्री ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष जुलाई महीने में अधिक वर्षा होने की संभावना है, जिसके लिए समय रहते तैयारियां करने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करने का आग्रह किया ताकि स्थिति से बेहतर तरीके से निपटा जा सके. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मशीनरी और श्रमिकों की उपलब्धता के लिए निर्देश दिए ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके. साथ ही नगर निगम को शिमला शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के भी आदेश दिए.

उन्होंने विद्युत विभाग एवं वन विभाग को खतरनाक पेड़ों को काटने संबंधी संयुक्त निरीक्षण करने के आदेश दिए. उन्होंने विभिन्न विभागों को अचानक आई बाढ़, आसमानी बिजली गिरने और सांप काटने की स्थिति में क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा. उन्होंने बताया कि डैम के नजदीक लोगों को पानी छोड़ने पर सायरन बजाने की उचित व्यवस्था की जाएगी.

उन्होंने बिजली विभाग को ढीली तारों की मुरम्मत करने और बिजली संबंधित शिकायतों का निपटारा करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने आगामी मानसून के मद्देनजर विभिन्न विभागों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल के नुकसान से बचा जा सके.

शिमला: हिमाचल में 24 जून तक मौसम विभाग की ओर से मानूसन के दस्तक देने की संभावना जताई है. मानसून को लेकर शिमला जिला प्रशासन अभी से सतर्क हो गया है. वीरवार को विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बचत भवन में मानसून के दौरान तैयारियों का जायजा संबंधित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान जिला उपायुक्त अमित कश्यप और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने जिला प्रशासन को मानसून से पहले ही सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.

मंत्री ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष जुलाई महीने में अधिक वर्षा होने की संभावना है, जिसके लिए समय रहते तैयारियां करने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करने का आग्रह किया ताकि स्थिति से बेहतर तरीके से निपटा जा सके. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मशीनरी और श्रमिकों की उपलब्धता के लिए निर्देश दिए ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके. साथ ही नगर निगम को शिमला शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के भी आदेश दिए.

उन्होंने विद्युत विभाग एवं वन विभाग को खतरनाक पेड़ों को काटने संबंधी संयुक्त निरीक्षण करने के आदेश दिए. उन्होंने विभिन्न विभागों को अचानक आई बाढ़, आसमानी बिजली गिरने और सांप काटने की स्थिति में क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा. उन्होंने बताया कि डैम के नजदीक लोगों को पानी छोड़ने पर सायरन बजाने की उचित व्यवस्था की जाएगी.

उन्होंने बिजली विभाग को ढीली तारों की मुरम्मत करने और बिजली संबंधित शिकायतों का निपटारा करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने आगामी मानसून के मद्देनजर विभिन्न विभागों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल के नुकसान से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.