ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग में जल्द भरे जाएंगे लाइब्रेरियन और सहायक लाइब्रेरियन के पद: शिक्षा मंत्री - पटवारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

सदन में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि लोक सेवा आयोग के माध्यम में शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन के सौ पदों को भरा जा रहा है. मंत्री गोविंद सिंह ने बताया कि इस समय प्रदेश भर में लाइब्रेरियन के 126 मंजूर किए गए पदों में से 100 खाली चल रहे हैं.

education minister govind singh thakur
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 9:41 PM IST

शिमला: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन के सौ पदों को भरा जा रहा है. यह पद लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे. सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने इस बारे में सवाल किया था. इसके जवाब में मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इसको लेकर आरएंडपी नियम भी तैयार किए जा रहे हैं.

मंत्री ने बताया कि इस समय प्रदेश भर में लाइब्रेरियन के 126 मंजूर किए गए पदों में से 100 खाली चल रहे हैं. वहीं, सहायक लाइब्रेरियन के सभी 233 पद भरे हुए हैं.

वहीं, रोहड़ू के विधायक मोहनलाल ब्राक्टा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से जुड़ा सवाल किया. जवाब में मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि रोहड़ू के कांसाकोटी में 22 केवी कंट्रोल पॉइंट निर्माणाधीन है और इसका निर्माण कार्य 31 मार्च 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.

रोहडू विधानसभा क्षेत्र में 73 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए

मंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान 31 जनवरी 2021 तक रोहडू विधानसभा क्षेत्र में 73 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि चिडग़ांव में निर्माणाधीन 22 केवी कंट्रोल पॉइंट का इलेक्ट्रिकल कार्य पूरा हो चुका है. कंट्रोल पॉइंट यार्ड की फेंसिंग का कार्य प्रगति पर है और 31 मार्च तक इसका निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में यहां ट्रांसफार्मर को रखने के लिए एक स्टोर स्थापित किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह के एक सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि अक्टूबर 2021 तक प्रदेश में बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए लकड़ी के सभी खंबों को बदल दिया जाएगा. इससे पहले 31 मार्च 2021 तक एक हजार लकडी के खंबों को बदला जाएगा.

प्रदेश में 27 हजार लकड़ी के खंबों को बदला गया

मंत्री ने बताया कि अभी तक प्रदेश में 27 हजार लकड़ी के खंबों को बदल दिया गया है. उर्जा मंत्री ने कहा कि इस साल बर्फबारी के दौरान शोघी में 33 केवी जतोग-तारादेवी और कोट फीडर लाइन के प्रभावित होने से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित रही. भविष्य में यहां पर ऐसा न हो इसके लिए यहां पर 33-11 केवी सब स्टेशन का काम सितंबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.

हाइड्रो प्रोजेक्ट में लोकल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (लाडा) का देरी से जमा किया जाने वाला पैसा भविष्य में ब्याज सहित वसूला जाएगा. साथ ही लाडा का पैसा खर्च करने के लिए संबंधित कमेटी की संस्तुति लेना अनिवार्य होगा. यह बात उर्जा मंत्री सुखराम ने विधायक पवन नैय्यर के एक सवाल के जवाब में कही. विधायक पवन ने कहा कि चंबा में हाइडल प्रोजेक्ट के तहत यहां पर लाडा का पैसा जमा नहीं किया गया है और झूठी जानकारी दी जा रही है. यहां पर 31.50 लाख रुपए खर्च किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की सेहत का हाल: सीटी स्कैन मशीन की कीमत 55 लाख, मरम्मत पर खर्च कर दिए 2.77 करोड़

इस पर मंत्री ने इस मामले की डीसी द्वारा एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी की तरफ से जांच किए जाने की बात कही है जो यह पता लगाएगी कि यहां पर लाडा का पैसा खर्च हुआ है या नहीं? जगत सिंह नेगी ने अनुपूरक सवाल में सरकार से जानना चाहा कि क्या सरकार पॉलिसी लाएगी कि लाडा का पैसा खर्च करने से पहले कमेटी से मंजूरी लेना अनिवार्य किया जाएगा.

वहीं, प्रकाश राणा के सवाल पर राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मौजूदा समय में पटवारियों के 1195 पद खाली हैं. उन्होंने कहा कि जून, 2021 में पटवारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा होने के बाद इन पदों को भर दिया जाएगा. उन्होंने यह जानकारी विधायक प्रकाण राणा की तरफ से पूछे गए प्रश्न के जवाब में दी. उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में कानूनगो का एक तथा पटवारियों के 27 पद खाली पड़े हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, केंद्र और प्रदेश सरकार पर बरसे राजीव शुक्ला

शिमला: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन के सौ पदों को भरा जा रहा है. यह पद लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे. सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने इस बारे में सवाल किया था. इसके जवाब में मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इसको लेकर आरएंडपी नियम भी तैयार किए जा रहे हैं.

मंत्री ने बताया कि इस समय प्रदेश भर में लाइब्रेरियन के 126 मंजूर किए गए पदों में से 100 खाली चल रहे हैं. वहीं, सहायक लाइब्रेरियन के सभी 233 पद भरे हुए हैं.

वहीं, रोहड़ू के विधायक मोहनलाल ब्राक्टा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से जुड़ा सवाल किया. जवाब में मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि रोहड़ू के कांसाकोटी में 22 केवी कंट्रोल पॉइंट निर्माणाधीन है और इसका निर्माण कार्य 31 मार्च 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.

रोहडू विधानसभा क्षेत्र में 73 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए

मंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान 31 जनवरी 2021 तक रोहडू विधानसभा क्षेत्र में 73 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि चिडग़ांव में निर्माणाधीन 22 केवी कंट्रोल पॉइंट का इलेक्ट्रिकल कार्य पूरा हो चुका है. कंट्रोल पॉइंट यार्ड की फेंसिंग का कार्य प्रगति पर है और 31 मार्च तक इसका निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में यहां ट्रांसफार्मर को रखने के लिए एक स्टोर स्थापित किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह के एक सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि अक्टूबर 2021 तक प्रदेश में बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए लकड़ी के सभी खंबों को बदल दिया जाएगा. इससे पहले 31 मार्च 2021 तक एक हजार लकडी के खंबों को बदला जाएगा.

प्रदेश में 27 हजार लकड़ी के खंबों को बदला गया

मंत्री ने बताया कि अभी तक प्रदेश में 27 हजार लकड़ी के खंबों को बदल दिया गया है. उर्जा मंत्री ने कहा कि इस साल बर्फबारी के दौरान शोघी में 33 केवी जतोग-तारादेवी और कोट फीडर लाइन के प्रभावित होने से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित रही. भविष्य में यहां पर ऐसा न हो इसके लिए यहां पर 33-11 केवी सब स्टेशन का काम सितंबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.

हाइड्रो प्रोजेक्ट में लोकल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (लाडा) का देरी से जमा किया जाने वाला पैसा भविष्य में ब्याज सहित वसूला जाएगा. साथ ही लाडा का पैसा खर्च करने के लिए संबंधित कमेटी की संस्तुति लेना अनिवार्य होगा. यह बात उर्जा मंत्री सुखराम ने विधायक पवन नैय्यर के एक सवाल के जवाब में कही. विधायक पवन ने कहा कि चंबा में हाइडल प्रोजेक्ट के तहत यहां पर लाडा का पैसा जमा नहीं किया गया है और झूठी जानकारी दी जा रही है. यहां पर 31.50 लाख रुपए खर्च किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की सेहत का हाल: सीटी स्कैन मशीन की कीमत 55 लाख, मरम्मत पर खर्च कर दिए 2.77 करोड़

इस पर मंत्री ने इस मामले की डीसी द्वारा एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी की तरफ से जांच किए जाने की बात कही है जो यह पता लगाएगी कि यहां पर लाडा का पैसा खर्च हुआ है या नहीं? जगत सिंह नेगी ने अनुपूरक सवाल में सरकार से जानना चाहा कि क्या सरकार पॉलिसी लाएगी कि लाडा का पैसा खर्च करने से पहले कमेटी से मंजूरी लेना अनिवार्य किया जाएगा.

वहीं, प्रकाश राणा के सवाल पर राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मौजूदा समय में पटवारियों के 1195 पद खाली हैं. उन्होंने कहा कि जून, 2021 में पटवारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा होने के बाद इन पदों को भर दिया जाएगा. उन्होंने यह जानकारी विधायक प्रकाण राणा की तरफ से पूछे गए प्रश्न के जवाब में दी. उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में कानूनगो का एक तथा पटवारियों के 27 पद खाली पड़े हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, केंद्र और प्रदेश सरकार पर बरसे राजीव शुक्ला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.