ETV Bharat / state

12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, टॉपर रहे छात्रों को शिक्षा मंत्री ने फोन पर दी बधाई - हिमाचल प्रदेश न्यूज

देशभर में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड पहला ऐसा बोर्ड है जिसने सबसे पहले दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया है. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस संकाय में टॉपर रहे छात्रों से शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने फोन पर भी बातचीत की और छात्रों को बधाई देने के साथ ही उनके अभिभावकों को भी फोन के माध्यम से बधाई दी है.

himachal pradesh news, हिमाचल प्रदेश न्यूज
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 8:44 PM IST

शिमला: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से वीरवार को जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. देशभर में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड पहला ऐसा बोर्ड है जिसने सबसे पहले दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया है. 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने को लेकर प्रदेश शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बोर्ड अधिकारियों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन पर रहने वाले छात्रों के साथ ही इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को भी बधाई दी है.

आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस संकाय में टॉपर रहे छात्रों से शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने फोन पर भी बातचीत की और छात्रों को बधाई देने के साथ ही उनके अभिभावकों को भी फोन के माध्यम से बधाई दी है. बोर्ड की ओर से घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कला संकाय में 49878 , वाणिज्य संकाय में 11399 और विज्ञान संकाय में 25356 और कुल 86633 विद्यार्थियों में परीक्षा दी.

वीडियो.

12 वीं कक्षा का कुल परीक्षा परिणाम 76.07 रहा है. कला संकाय में 24 छात्रा और 02 छात्र , वाणिज्य संकाय में 21 छात्राएं ओर 2 छात्र और विज्ञान संकाय में 20 छात्राएं छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने संकाय में बोर्ड की 10-10 विद्यार्थियों की शीर्ष सूची में अपना स्थान बनाया है. कुल 83 स्थानों में 65 स्थान छात्राओं और 18 स्थान छात्रों ने टॉप 10 में बनाया है. शिक्षा मंत्री ने कहा की मैं अपने प्रदेश की इन होनहार बेटियों को विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने बोर्ड की मैरिट में 83 में से 65 स्थान प्राप्त किए है.

हालांकि उन्होंने माना कि पिछले वर्ष की तुलना परीक्षा परिणाम घोषित होने में कुछ देरी हुई है, लेकिन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा परिणाम को सभी राज्यों से पहले घोषित किया, जबकि 12वीं कक्षा की एक परीक्षा अभी 8 जून को ही दी गई थी. बावजूद इसके भी बोर्ड ने प्राथमिकता पर परीक्षा परिणाम को जल्द से जल्द घोषित कर दिया है.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 12वीं की बोर्ड की ज्योग्राफी की परीक्षा के साथ ही अन्य वोकेशनल कोर्सेज की परीक्षाएं भी कोरोना की वजह से स्थगित कर दी गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री की बोर्ड के चेयरमैन के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिए गए थे कि ज्योग्राफी विषय की परीक्षा करवाई जाए, जबकि वोकेशनल कोर्सेज की परीक्षाओं के अंक असेसमेंट के आधार पर दिए जाएं. इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए बोर्ड ने सामाजिक दूरी की शर्त को बनाये रखते हुए केवल परीक्षा का संचालन 8 जून को करवाया.

इस विषय उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन रिकार्ड समय में कारवाकर वीरवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के शिक्षा बोर्डों की तुलना में परीक्षा परिणाम घोषित करने में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अग्रणी रहा है, जिसके लिए उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ओर उनकी पूरी टीम को बधाई दी. इसके साथ ही जो छात्र जिनका परीक्षा में अनुतीर्ण रहे है उन्हें भी निराश ना हो कर दोबारा से मेहनत करने का संदेश शिक्षा मंत्री ने दिया.

इस बार भी लड़कियों ने मारी है बाजी

10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की तरह ही इस परिणाम में भी प्रदेश की लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. तीनों ही संकायों में टॉप टेन की सूची में छात्राएं आगे हैं. वहीं, टॉप टेन में आए 83 छात्रों में से 65 लड़कियां ही हैं.

ये भी पढ़ें- शहीद अंकुश ठाकुर रा पार्थिव शरीर कल पहुंचणा पैतृक गांव कड़ोहता

शिमला: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से वीरवार को जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. देशभर में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड पहला ऐसा बोर्ड है जिसने सबसे पहले दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया है. 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने को लेकर प्रदेश शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बोर्ड अधिकारियों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन पर रहने वाले छात्रों के साथ ही इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को भी बधाई दी है.

आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस संकाय में टॉपर रहे छात्रों से शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने फोन पर भी बातचीत की और छात्रों को बधाई देने के साथ ही उनके अभिभावकों को भी फोन के माध्यम से बधाई दी है. बोर्ड की ओर से घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कला संकाय में 49878 , वाणिज्य संकाय में 11399 और विज्ञान संकाय में 25356 और कुल 86633 विद्यार्थियों में परीक्षा दी.

वीडियो.

12 वीं कक्षा का कुल परीक्षा परिणाम 76.07 रहा है. कला संकाय में 24 छात्रा और 02 छात्र , वाणिज्य संकाय में 21 छात्राएं ओर 2 छात्र और विज्ञान संकाय में 20 छात्राएं छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने संकाय में बोर्ड की 10-10 विद्यार्थियों की शीर्ष सूची में अपना स्थान बनाया है. कुल 83 स्थानों में 65 स्थान छात्राओं और 18 स्थान छात्रों ने टॉप 10 में बनाया है. शिक्षा मंत्री ने कहा की मैं अपने प्रदेश की इन होनहार बेटियों को विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने बोर्ड की मैरिट में 83 में से 65 स्थान प्राप्त किए है.

हालांकि उन्होंने माना कि पिछले वर्ष की तुलना परीक्षा परिणाम घोषित होने में कुछ देरी हुई है, लेकिन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा परिणाम को सभी राज्यों से पहले घोषित किया, जबकि 12वीं कक्षा की एक परीक्षा अभी 8 जून को ही दी गई थी. बावजूद इसके भी बोर्ड ने प्राथमिकता पर परीक्षा परिणाम को जल्द से जल्द घोषित कर दिया है.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 12वीं की बोर्ड की ज्योग्राफी की परीक्षा के साथ ही अन्य वोकेशनल कोर्सेज की परीक्षाएं भी कोरोना की वजह से स्थगित कर दी गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री की बोर्ड के चेयरमैन के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिए गए थे कि ज्योग्राफी विषय की परीक्षा करवाई जाए, जबकि वोकेशनल कोर्सेज की परीक्षाओं के अंक असेसमेंट के आधार पर दिए जाएं. इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए बोर्ड ने सामाजिक दूरी की शर्त को बनाये रखते हुए केवल परीक्षा का संचालन 8 जून को करवाया.

इस विषय उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन रिकार्ड समय में कारवाकर वीरवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के शिक्षा बोर्डों की तुलना में परीक्षा परिणाम घोषित करने में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अग्रणी रहा है, जिसके लिए उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ओर उनकी पूरी टीम को बधाई दी. इसके साथ ही जो छात्र जिनका परीक्षा में अनुतीर्ण रहे है उन्हें भी निराश ना हो कर दोबारा से मेहनत करने का संदेश शिक्षा मंत्री ने दिया.

इस बार भी लड़कियों ने मारी है बाजी

10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की तरह ही इस परिणाम में भी प्रदेश की लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. तीनों ही संकायों में टॉप टेन की सूची में छात्राएं आगे हैं. वहीं, टॉप टेन में आए 83 छात्रों में से 65 लड़कियां ही हैं.

ये भी पढ़ें- शहीद अंकुश ठाकुर रा पार्थिव शरीर कल पहुंचणा पैतृक गांव कड़ोहता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.