शिमला: प्रदेश के स्कूलों में छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां चल रही हैं. शिक्षक स्कूलों में छात्रों का रिवीजन करवा रहे हैं, लेकिन इस बीच कई शिक्षकों के तबादले होने से छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यही वजह है कि अब स्कूलों में शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाने की तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है. यह रोक मार्च माह से अप्रैल माह तक रहेगी, जिसे लेकर प्रस्ताव विभाग की ओर से तैयार कर लिया गया है. तैयार प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी के लिए विभाग की ओर से भेजा गया है. सरकार से मंजूरी मिलती है तो विभाग की ओर से 15 अप्रैल तक शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगा दी जाएगी.
छात्रों की फाइनल परीक्षाएं होनी हैं
प्रदेश के स्कूलों में मार्च माह में दसवीं ओर बाहरवीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाएं होगी. इसके बाद छात्रों की फाइनल परीक्षाएं होनी हैं. छात्र परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें इसके लिए स्कूलों में शिक्षक छात्रों का रीविजन करवा रहे है और जिन विषयों में छात्र कमजोर हैं उन पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है.
वहीं, प्री बोर्ड परीक्षाओं के बाद जिन छात्रों के अंक कम होंगें उन छात्रों की रेमिडियल कक्षाएं भी लगाई जानी है. यही वजह है कि छात्रों की पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत ना आए तो विभाग ने तबादलों पर रोक लगाने का फैसला किया है.
अप्रैल तक रोक लगाने की बात
विभाग की ओर से जो प्रस्ताव तैयार किया गया है उसमें पहली से आठवीं कक्षा तक के शिक्षकों के मार्च तक तबादलों पर रोक लगाने के साथ ही नौवीं से 12वीं कक्षा तक के शिक्षकों तबादलों पर अप्रैल तक रोक लगाने की बात कही गई है.
हालांकि इस बीच तबादलों की प्रक्रिया जारी रहेगी, लेकिन जिन शिक्षकों के तबादले होंगे उन्हें रिलीव नहीं किया जाएगा. तबादलों पर लगी रोक हटने के बाद ही शिक्षक अपने स्कूल को छोड़कर जिस स्कूल में तबादला हुआ है स्कूल में सेवाएं देने के लिए जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, 5 विधायकों पर FIR