ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग को कोचिंग सेंटर के लिए SOP तैयार करने के लिए सरकार के आदेशों का इंतजार - कोचिंग सेंटर

9 माह से बंद पड़े कोचिंग सेंटर्स को खोलने की अनुमति सरकार ने दे दी है. सरकार के फैसले के मुताबिक 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ कोचिंग सेंटर खोलने की बात कही है, लेकिन अभी एसओपी शिक्षा विभाग की ओर से जारी जाएगी.

Coaching Centers Shimla News,कोचिंग सेंटर्स शिमला न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:29 PM IST

शिमला: प्रदेश में 9 माह से बंद पड़े कोचिंग सेंटर्स को खोलने की अनुमति सरकार ने दे दी है. बीते कल हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह फैसला लिया. सरकार के फैसले के मुताबिक 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ कोचिंग सेंटर खोलने की बात कही है, लेकिन अभी एसओपी शिक्षा विभाग की ओर से जारी जाएगी.

शिक्षा विभाग को अभी सरकार के आदेशों का इतंजार है. जिसके बाद नियम शिक्षा विभाग की ओर से तय किए जाएंगे कि किस तरह का प्रावधान कोचिंग सेंटर को खोलने को लेकर किए जाएंगे. हालांकि शिक्षा निदेशक की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि छात्रों के स्वास्थ्य से कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और नियम पूरी तरह से सख्त रखें जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

'विभाग एसओपी बना कर जारी करेगा'

उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत सिंह शर्मा ने कहा कि सरकार ने कैबिनेट में कोचिंग सेंटर खोलने को लेकर फैसला लिया है. सरकार के आदेश मिलते ही विभाग एसओपी बना कर जारी करेगा. उन्होंने कहा की यह राहत देने वाला फैसला है.

बीते कई माह से कोचिंग सेंटर बंद ही ओर ऐसे में अब छात्रों को इस बात की जरूरत थी कि वो कोचिंग सेंटर में आ कर कोचिंग ले सके जिससे कि उनकी पढ़ाई प्रभावित ना हो. बता दें कि प्रदेश में कोविड 19 की वजह से शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था. उसी समय प्रदेश के कोचिंग सेंटर भी बंद कर दिए गए थे.

तय एसओपी के अनुसार ही खोलें जाएंगे कोचिंग सेंटर

सभी कोचिंग सेंटर बंद होने के बाद से ही छात्रों की ऑनलाइन ही कक्षाएं लगा रहे थे. अब भले ही सरकार ने कोचिंग सेंटर्स को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए अब कोचिंग सेंटर्स विभाग के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं. शिक्षा विभाग की ओर से एसओपी जारी होने के बाद सभी कोचिंग सेंटर्स तय एसओपी के अनुसार ही खोलें जाएंगे ओर सेंटर्स में ही छात्रों की कक्षाएं लगाई जाएंगी.

शिमला: प्रदेश में 9 माह से बंद पड़े कोचिंग सेंटर्स को खोलने की अनुमति सरकार ने दे दी है. बीते कल हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह फैसला लिया. सरकार के फैसले के मुताबिक 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ कोचिंग सेंटर खोलने की बात कही है, लेकिन अभी एसओपी शिक्षा विभाग की ओर से जारी जाएगी.

शिक्षा विभाग को अभी सरकार के आदेशों का इतंजार है. जिसके बाद नियम शिक्षा विभाग की ओर से तय किए जाएंगे कि किस तरह का प्रावधान कोचिंग सेंटर को खोलने को लेकर किए जाएंगे. हालांकि शिक्षा निदेशक की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि छात्रों के स्वास्थ्य से कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और नियम पूरी तरह से सख्त रखें जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

'विभाग एसओपी बना कर जारी करेगा'

उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत सिंह शर्मा ने कहा कि सरकार ने कैबिनेट में कोचिंग सेंटर खोलने को लेकर फैसला लिया है. सरकार के आदेश मिलते ही विभाग एसओपी बना कर जारी करेगा. उन्होंने कहा की यह राहत देने वाला फैसला है.

बीते कई माह से कोचिंग सेंटर बंद ही ओर ऐसे में अब छात्रों को इस बात की जरूरत थी कि वो कोचिंग सेंटर में आ कर कोचिंग ले सके जिससे कि उनकी पढ़ाई प्रभावित ना हो. बता दें कि प्रदेश में कोविड 19 की वजह से शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था. उसी समय प्रदेश के कोचिंग सेंटर भी बंद कर दिए गए थे.

तय एसओपी के अनुसार ही खोलें जाएंगे कोचिंग सेंटर

सभी कोचिंग सेंटर बंद होने के बाद से ही छात्रों की ऑनलाइन ही कक्षाएं लगा रहे थे. अब भले ही सरकार ने कोचिंग सेंटर्स को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए अब कोचिंग सेंटर्स विभाग के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं. शिक्षा विभाग की ओर से एसओपी जारी होने के बाद सभी कोचिंग सेंटर्स तय एसओपी के अनुसार ही खोलें जाएंगे ओर सेंटर्स में ही छात्रों की कक्षाएं लगाई जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.