शिमलाः देश-प्रदेश आज कोरोना वायरस से जूझ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच हिमाचल प्रदेश में भी मामलों में भारी इजाफा देखने को मिला है. ऐसे में कई शिक्षक, गैर-शिक्षक और विद्यार्थी भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.
शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने दिए निर्देश
उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उप-निदेशकों और कॉलेज के प्रिंसिपल को संक्रमितों से फोन पर बात करने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने निर्देशों में यह स्पष्ट किया है कि यदि किसी संक्रमित को कोई आवश्यकता है, तो इस बारे में शिक्षा निदेशालय को सूचित किया जाए. शिक्षा निदेशालय समस्या का समाधान करेगा.
सूची तैयार कर संक्रमितों से करेंगे बात
संकट के समय में उच्च शिक्षा निदेशालय ने कोरोना संक्रमितों का हौसला बढ़ाने के लिए उप निदेशकों और कॉलेज के प्रिंसिपल को संक्रमितों की सूची तैयार करने के लिए कहा है. सूची तैयार करने के बाद इनसे फोन पर संपर्क किया जाएगा. फोन कॉल के जरिए संक्रमितों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की जाएगी.
संक्रमित मरीजों का बढ़ेगा हौसला
कोरोना से संक्रमित कई मरीजों का मनोबल टूट जाता है. ऐसे में शिक्षा निदेशालय के इन निर्देशों से संक्रमित मरीजों का मनोबल बढ़ेगा. इससे पहले प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी फोन पर संक्रमित मरीजों से बात करते हुए नजर आ चुके हैं. कोरोना के से लड़ाई के बीच यह जरूरी है कि मरीजों का मनोबल न टूटे. ऐसे में शिक्षा निदेशालय की यह कोशिश कोरोना मरीजों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग में सेना ने दिया प्रदेश सरकार का सहयोग, संजौली में 60 बेड का अस्पताल प्रशासन को सौंपा