शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े आईजीएमसी अस्पताल से आगे के इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ का सफर अब आसान हो (Easy to go from IGMC to PGI Chandigarh)गया. अब इस रूट पर 25 सीटर टेंपो ट्रैवलर शुरू किया गया. मंगलवार को राजधानी शिमला से चंडीगढ़ के लिए यह सुविधा शुरू की गई. मंगलवार को राज्य सरकार के उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा शिमला में आईजीएमसी शिमला से चंडीगढ़ पीजीआई के लिए 25 सीटर टेंपो ट्रैवलर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उन्होंने बताया कि इस टेंपो ट्रैवल से शिमला से पीजीआई चंडीगढ़ जाने वाले मरीजों के साथ-साथ आम जनमानस को भी आने-जाने की सुविधा उपलब्ध होगी. यह टेंपो ट्रैवलर सुबह 5.30 बजे आईजीएमसी शिमला से रवाना होकर 9 बजे पीजीआई पहुंचेगी.वहीं, शाम को 4 बजे पीजीआई से वापस प्रस्थान कर उसी शाम 7.30 बजे शिमला आईजीएमसी पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इसटेंपो ट्रैवलर में साधारण बस का किराया निर्धारित किया गया. प्रति सवारी किराया 2.19 प्रति किलोमीटर लिया जाएग. यह एक तरफ का कुल 298 रुपए बनेगा.
अनुमान के अनुसार शिमला से ही रोजाना 70 से 100 मरीज चिकित्सा परामर्श के लिए पीजीआई जाते हैं. सुविधा के अभाव में ऐसे मरीजों को भटकना पड़ता है. अब उन्हें सीधे आईजीएमसी अस्पताल से ही वाहन की सुविधा मिलेगी. उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि सरकार के पास ऐसी सुविधा के लिए लोगों के सुझाव आए थे. अब लोग महज 298 रुपए खर्च कर आईजीएमसी अस्पताल से सीधे पीजीआई पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें :रामपुर में जिला स्तरीय फाग मेले का समापन, सुख समृद्धि का आशीर्वाद देकर अपने स्थान लौटे देवी देवता