शिमला: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी में अब पर्यटकों को अब एडवांस स्टडी में घूमने के लिए कतारों में खड़े नहीं होना पड़ेगा. पर्यटकों को जल्द ई-टिकटिंग की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. ये सुविधा संस्थान में लगे क्यूआर कोड के माध्यम से दी जाएगी.
बता दें कि हर साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी में लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. संस्थान में अभी टिकट काउंटर पर ही पर्यटकों को टिकट दिए जाते हैं. काउंटर पर भीड़ बढ़ने के कारण पर्यटकों को लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर टिकट के लिए इंतजार करना पड़ता है. वहीं, विदेशी पर्यटकों को डॉलर से यहां पेमेंट करने में भी दिक्कत आती है. ई टिकटिंग की सुविधा मिलने से उनकी इस समस्या का समाधान हो जाएगा और वे आसानी से अपनी पेमेंट भी ऑनलाइन कर पाएंगे.
संस्थान के निदेशक प्रो. मकरंद आर परांजपे ने कहा कि जल्द ही गो व्हाट्स दैट एप्लीकेशन में क्यूआर कोड के माध्यम से एडवांस स्टडी आने वाले पर्यटकों को मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि संस्थान में अभी आरबीआई से करंसी चेंज करने की सुविधा नहीं दी गई है, लेकिन अब जब ई टिकटिंग की सुविधा होगी तो उसमें विदेशी पर्यटक अपनी करंसी से भी पेमेंट कर सकेंगे.
परांजपे ने कहा कि अभी जो टिकट काउंटर पर पर्यटकों को दी जाती है, उसमें में भी बदलाव कर उसे और आकर्षक बनाया जाएगा. टिकट में संस्थान को घूमने आने वाले पर्यटकों को परिसर में शांति बनाए रखने का संदेश दिया जाएगा ताकि एडवांस स्टडी में पढ़ाई करने के लिए आने वाले स्कॉलर्स को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.