ETV Bharat / state

अब ई-काॅमर्स शाॅपिंग वेबसाइट के जरिए बिकेंगे हिमाचली उत्पाद, प्रदेश के कारीगरों को होगा फायदा

ई-काॅमर्स शाॅपिंग वेबसाइट पर अब हिमाचल के बने उत्पाद भी बेचे जा सकेंगे. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि ई-काॅमर्स शाॅपिंग वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ इस सम्बन्ध में जरूरी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है.

हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम की बीओडी की बैठक
हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम की बीओडी की बैठक
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 10:01 PM IST

शिमला: हिमाचली संस्कृति को दर्शाते यहां के पारंपरिक उत्पाद अब ई-काॅमर्स शाॅपिंग वेबसाइट के माध्यम से भी बिकेंगे. यह निर्णय हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम की बीओडी की बैठक में हुआ.

ई-काॅमर्स शाॅपिंग वेबसाइट पर बिकेंगे हिमाचली उत्पाद

निगम के निदेशक मंडल की 186वीं बैठक की अध्यक्षता करते उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि देश-विदेश की नामी ई-काॅमर्स शाॅपिंग वेबसाइट शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के उत्पादों का विक्रय करेगी. उन्होंने कहा कि ई-काॅमर्स शाॅपिंग वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ इस सम्बन्ध में जरूरी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है.

उपभोक्ताओं को घर-द्वार पर मिलेगी सुविधा

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश के हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के उत्पादों में इन दोनों ही कम्पनियों ने गहरी रूचि दिखाई है. निगम के उत्पादों की उच्च गुणवता के दृष्टिगत ई-काॅमर्स कम्पनियां इन्हें वैश्विक बाजार में विक्रय कर उपभोक्ताओं को घर-द्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए बहुत उत्सुक है.

ऑनलाइन व्यापार से कारीगरों को मिलेगा लाभ

बिक्रम सिंह ने कहा कि इससे प्रदेश के उद्यमियों, कारीगरों और बुनकरों को ऑनलाइन व्यापार के माध्यम से लाभ मिल सकेगा. बिक्रम सिंह ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में निगम ने 3375 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया है. इस वर्ष का टर्न ओवर लगभग 30 करोड़ रुपये रहा है. निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने कहा कि विभिन्न उत्पादों में गुणवता सुनिश्चित करने के लिए दक्ष प्रयास किए गए हैं. कारीगरों और बुनकरों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने पर विशेष बल दिया जा रहा है.

पीस रेटिड कर्मचारियों के मानदेय में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी

हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम के निदेशक मंडल की 219वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि निगम का अनुमानित वार्षिक टर्नओवर लगभग 55 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 4.83 करोड़ रुपये रहा है. बैठक में पीस रेटिड कर्मचारियों का मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इस अवसर पर आयोजित निगम के अंशधारियों की 46वीं वार्षिक बैठक में वर्ष 2018-19 के वार्षिक लेखों का अनुमोदन किया गया.

पढ़ें- BJP कोर ग्रुप की बैठक में तैयार होगी उपचुनावों और 2022 के विधानसभा चुनावों की रणनीति: रणधीर शर्मा

शिमला: हिमाचली संस्कृति को दर्शाते यहां के पारंपरिक उत्पाद अब ई-काॅमर्स शाॅपिंग वेबसाइट के माध्यम से भी बिकेंगे. यह निर्णय हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम की बीओडी की बैठक में हुआ.

ई-काॅमर्स शाॅपिंग वेबसाइट पर बिकेंगे हिमाचली उत्पाद

निगम के निदेशक मंडल की 186वीं बैठक की अध्यक्षता करते उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि देश-विदेश की नामी ई-काॅमर्स शाॅपिंग वेबसाइट शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के उत्पादों का विक्रय करेगी. उन्होंने कहा कि ई-काॅमर्स शाॅपिंग वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ इस सम्बन्ध में जरूरी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है.

उपभोक्ताओं को घर-द्वार पर मिलेगी सुविधा

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश के हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के उत्पादों में इन दोनों ही कम्पनियों ने गहरी रूचि दिखाई है. निगम के उत्पादों की उच्च गुणवता के दृष्टिगत ई-काॅमर्स कम्पनियां इन्हें वैश्विक बाजार में विक्रय कर उपभोक्ताओं को घर-द्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए बहुत उत्सुक है.

ऑनलाइन व्यापार से कारीगरों को मिलेगा लाभ

बिक्रम सिंह ने कहा कि इससे प्रदेश के उद्यमियों, कारीगरों और बुनकरों को ऑनलाइन व्यापार के माध्यम से लाभ मिल सकेगा. बिक्रम सिंह ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में निगम ने 3375 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया है. इस वर्ष का टर्न ओवर लगभग 30 करोड़ रुपये रहा है. निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने कहा कि विभिन्न उत्पादों में गुणवता सुनिश्चित करने के लिए दक्ष प्रयास किए गए हैं. कारीगरों और बुनकरों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने पर विशेष बल दिया जा रहा है.

पीस रेटिड कर्मचारियों के मानदेय में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी

हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम के निदेशक मंडल की 219वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि निगम का अनुमानित वार्षिक टर्नओवर लगभग 55 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 4.83 करोड़ रुपये रहा है. बैठक में पीस रेटिड कर्मचारियों का मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इस अवसर पर आयोजित निगम के अंशधारियों की 46वीं वार्षिक बैठक में वर्ष 2018-19 के वार्षिक लेखों का अनुमोदन किया गया.

पढ़ें- BJP कोर ग्रुप की बैठक में तैयार होगी उपचुनावों और 2022 के विधानसभा चुनावों की रणनीति: रणधीर शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.