शिमला: प्रदेश के सभी जिला केंद्रों में आज कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण का ड्राई रन चलाया जाएगा. इसके लिए सभी जिला केंद्रों में तीन-तीन सेंटर बनाए गए हैं.
प्रत्येक सेंटर में करीब 25 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीकाकरण का अभ्यास करवाया जाएगा. ड्राई रन सुबह 11 बजे से शुरू हुआ. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार पहले राजधानी शिमला के तीन स्थानों पर इस प्रकार की प्रैक्टिस की थी.
अब पूरे प्रदेश में जिला केंद्रों पर तीन स्थानों पर प्रैक्टिस होगी. इनमें से एक सरकारी अस्पताल एक प्राइवेट अस्पताल और एक अन्य संस्थान में टीकाकरण का अभ्यास होगा. अवस्थी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है.
राजधानी शिमला के घन्नाहट्टी और मशोबरा स्वास्थ्य केंद्रों में शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण के लिए ड्राई रन होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है. ड्राई रन में पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण ट्रायल की प्रक्रिया सुबह से शुरू हो जाएगी.
ड्राई रन की प्रक्रिया
ड्राई रन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर समय और स्वास्थ्य संस्थान में आने के लिए कहा जाता है, जहां टीकाकरण होना है वह संस्थान पहले से सेनिटाइज होता है, ताकि किसी प्रकार के संक्रमण की आशंका न रहे.
गेट के समीप सुरक्षा कर्मी वेटिंग एरिया में इंतजार करने के लिए कहेंगे साथ ही अधिकारी आधार नंबर और नाम पते के माध्यम से वेरिफाई करेंगे. इसके बाद सीरियल नंबर के साथ कर्मी का टीकाकरण होगा. टीकाकरण के बाद कर्मी को आधे घंटे तक निगरानी कक्ष में बैठाया जाता है. उसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाती है.
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में होगा टीकाकरण
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण के लिए तैयारियां की जा रही हैं, ताकि लोग नजदीकी संस्थान में टीकाकरण के लिए पहुंच सकें. टीकाकरण के लिए कर्मचारियों को अलग-अलग स्तर पर ट्रेनिंग दी जा रही है.