ETV Bharat / state

सुन्नी में नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब की 660 पेटियां बरामद, ड्राइवर और क्लीनर गिरफ्तार - डीएसपी सिटी शिमला दिनेश शर्मा

रात लगभग 2 बजे के करीब जलोग से किंगल की ओर जाते हुए ट्रक नंबर एच आर 65 ए 7260 को चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं पाया गया. ट्रक में क्या है पूछने पर ड्राइवर ने बताया कि मिनरल वाटर की पेटियां है जिसके बिल उसने पुलिस को दिखाए, बिल सुन्नी के पते पर काटा गया था. पुलिस द्वारा पूछने पर कि सुन्नी तो 45 किलोमीटर पीछे रह गया है तो वह घबरा गया. पुलिस दल को संदेह हुआ तो ट्रक की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान ट्रक से देसी शराब मार्का ताजा संतरा की 660 पेटियों में 7920 बोतलें बरामद की गयी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 9:39 PM IST

शिमला: पुलिस थाना सुन्नी के अंतर्गत जलोग चौकी की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शराब की 660 पेटियों की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. शराब की तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को सीज कर ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग साढ़े 6 लाख रुपये आंकी गई है.

डीएसपी सिटी शिमला दिनेश शर्मा ने बताया कि एएसआई दिलु राम की अगुवाई में हवलदार टेक सिंह ठाकुर, तिलक राज, आरक्षी गुलाब सिंह, जितेंद्र कुमार व चालक होम गार्ड संतोष कुमार की टीम मालगी पुल पर नाकाबंदी कर चेकिंग कर रहे थे. रात लगभग 2 बजे के करीब जलोग से किंगल की ओर जाते हुए ट्रक नंबर एच आर 65 ए 7260 को चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं पाया गया. ट्रक में क्या है पूछने पर ड्राइवर ने बताया कि मिनरल वाटर की पेटियां है जिसके बिल उसने पुलिस को दिखाए, बिल सुन्नी के पते पर काटा गया था.

shimla, Drug smuggler arrested in shimla
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस द्वारा पूछने पर कि सुन्नी तो 45 किलोमीटर पीछे रह गया है तो वह घबरा गया. पुलिस दल को संदेह हुआ तो ट्रक की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान ट्रक से देसी शराब मार्का ताजा संतरा की 660 पेटियों में 7920 बोतलें बरामद की गयी. ट्रक ड्राइवर जितेंद्र शर्मा 46 वर्ष पुत्र पंडित अमर सिंह निवासी थाना मॉडल टाउन हाउस नं 196 अंबाला सिटी हरियाणा और क्लीनर पंकज 22 वर्ष पुत्र समय सिंह, निवासी गांव सादिक पुर हाउस नं 157 थाना सडौरा जिला यमुनानगर हरियाणा को हिरासत में ले लिया गया है.

shimla, Drug smuggler arrested in shimla
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पूछताछ मे ड्राइवर ने बताया कि अमित नामक व्यक्ति ने 8 जुलाई शाम 5 से 6 बजे के लगभग बिल व बिल्टी सहित कालाअंब नारायण गढ़ रोड़ से ट्रक में पेटियां लादी थी जिसे रामपुर पंहुचाना था. अमित मोबाइल फोन पर ड्राइवर के साथ संपर्क में था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- शिमला में भूकंप के झटके, रिएक्टर पैमाने पर 3.1 रही तीव्रता

शिमला: पुलिस थाना सुन्नी के अंतर्गत जलोग चौकी की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शराब की 660 पेटियों की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. शराब की तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को सीज कर ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग साढ़े 6 लाख रुपये आंकी गई है.

डीएसपी सिटी शिमला दिनेश शर्मा ने बताया कि एएसआई दिलु राम की अगुवाई में हवलदार टेक सिंह ठाकुर, तिलक राज, आरक्षी गुलाब सिंह, जितेंद्र कुमार व चालक होम गार्ड संतोष कुमार की टीम मालगी पुल पर नाकाबंदी कर चेकिंग कर रहे थे. रात लगभग 2 बजे के करीब जलोग से किंगल की ओर जाते हुए ट्रक नंबर एच आर 65 ए 7260 को चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं पाया गया. ट्रक में क्या है पूछने पर ड्राइवर ने बताया कि मिनरल वाटर की पेटियां है जिसके बिल उसने पुलिस को दिखाए, बिल सुन्नी के पते पर काटा गया था.

shimla, Drug smuggler arrested in shimla
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस द्वारा पूछने पर कि सुन्नी तो 45 किलोमीटर पीछे रह गया है तो वह घबरा गया. पुलिस दल को संदेह हुआ तो ट्रक की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान ट्रक से देसी शराब मार्का ताजा संतरा की 660 पेटियों में 7920 बोतलें बरामद की गयी. ट्रक ड्राइवर जितेंद्र शर्मा 46 वर्ष पुत्र पंडित अमर सिंह निवासी थाना मॉडल टाउन हाउस नं 196 अंबाला सिटी हरियाणा और क्लीनर पंकज 22 वर्ष पुत्र समय सिंह, निवासी गांव सादिक पुर हाउस नं 157 थाना सडौरा जिला यमुनानगर हरियाणा को हिरासत में ले लिया गया है.

shimla, Drug smuggler arrested in shimla
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पूछताछ मे ड्राइवर ने बताया कि अमित नामक व्यक्ति ने 8 जुलाई शाम 5 से 6 बजे के लगभग बिल व बिल्टी सहित कालाअंब नारायण गढ़ रोड़ से ट्रक में पेटियां लादी थी जिसे रामपुर पंहुचाना था. अमित मोबाइल फोन पर ड्राइवर के साथ संपर्क में था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- शिमला में भूकंप के झटके, रिएक्टर पैमाने पर 3.1 रही तीव्रता

Intro:

सुन्नी में नाकाबंदी के दौरान शराब की 660 पेटियों की एक बड़ी खेप पकड़ी
शिमला।
पुलिस थाना सुन्नी के अंतर्गत जलोग चौकी की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शराब की 660 पेटियों की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। शराब की तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को सीज कर ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग साढ़े 6 लाख रुपये आंकी गई है।
Body:
डीएसपी सिटी शिमला दिनेश शर्मा ने बताया कि एएसआई दिलु राम की अगुवाई
में हवलदार टेक सिंह ठाकुर, तिलक राज, आरक्षी गुलाब सिंह, जितेंद्र कुमार व चालक होम गार्ड संतोष कुमार की टीम मालगी पुल पर नाकाबंदी कर चेकिंग कर रहे थे। रात लगभग 2 बजे के करीब जलोग से किंगल की ओर जाते हुए ट्रक नंबर एच आर 65 ए 7260 को चेकिंग के लिए रोका गया। चेकिंग के दौरान ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं पाया गया। ट्रक में क्या है पुछने पर ड्राइवर ने बताया कि मिनरल वाटर की पेटियां है जिसके बिल उसने पुलिस को दिखाए, बिल सुन्नी के पते पर काटा गया था।

पुलिस द्वारा पुछने पर कि सुन्नी तो 45 किलोमीटर पीछे रह गया है तो वह घबरा गया। पुलिस दल को संदेह हुआ तो ट्रक की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान ट्रक से देसी शराब मार्का ताजा संतरा की 660 पेटियों में 7920 बोतलें बरामद की गयी। ट्रक ड्राइवर जितेंद्र शर्मा 46 वर्ष पुत्र पंडित अमर सिंह निवासी थाना मॉडल टाउन हाउस नं 196 अंबाला सिटी हरियाणा तथा क्लीनर पंकज 22 वर्ष पुत्र समय सिंह, निवासी गांव सादिक पुर हाउस नं 157 थाना सडौरा जिला यमुनानगर हरियाणा को हिरासत में ले लिया गया है।

Conclusion:पूछताछ मे ड्राइवर ने बताया कि अमित नामक व्यक्ति ने 8 जुलाई शाम 5 से 6 बजे के लगभग बिल व बिल्टी सहित कालाअंब नारायण गढ़ रोड़ से ट्रक में पेटियां लादी थी जिसे रामपुर पंहुचाना था। अमित मोबाइल फोन पर ड्राइवर के साथ संपर्क में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.