शिमला: कोरोना संकट के इस दौर में छोटे बच्चों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो गया है. इसको लेकर आईजीएमसी के बाल रोग विशेषज्ञ और विभागाध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार सूद ने कहा कि 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कम से कम घर से बाहर निकलने दें.
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को घर पर कोरोना महामारी के बारे में जानकारी दें. बच्चों में हाथ धोने की आदत डालें. इसके अलावा बच्चों के खानपान का भी विशेष ध्यान रखना जरूरी है. वहीं, दो साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क ना लगाएं.
डॉ अश्विनी सूद ने कहा कि लॉकडाउन में सब लोग घरों में कैद में हैं. वहीं, बच्चों की आउटडोर गेम्स बंद है. ऐसे में बच्चों में मोटापा बढ़ रहा है. माता-पिता को इस समय बच्चों को अधिक फैट वाला खाना नहीं देना चाहिए. बच्चों को बैलेंस डाइट दें, जिसमें हरी सब्जियां, दूध और फल शामिल हों.
बाजार से सामान लाकर पहले उसे अच्छे से धोएं. वहीं, जिन घरों के लोग पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य जगह लॉकडाउन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं वो पूरी तरह से सेनिटाइज होकर ही घर में प्रवेश करें.