ETV Bharat / state

27 जून से पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे डॉक्टर, ये है वजह

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 8:18 PM IST

27 जून से डॉक्टर प्रैक्टिसिंग अलाउंस बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर रहेंगे. प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ के उपाध्यक्ष डॉ. चांदनी राठौर की अध्यक्षता में वर्चुअली आयोजित हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. डॉक्टर 27 जून से 2 घंटे (9:30 से 11:30) तक पेन डाउन हड़ताल के साथ गेट मीटिंग आयोजित करेंगे.

photo
फोटो

शिमला: हिमाचल में 27 जून से डॉक्टर प्रैक्टिसिंग अलाउंस बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर रहेंगे. प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ के उपाध्यक्ष डॉ. चांदनी राठौर की अध्यक्षता में वर्चुअली आयोजित की गई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में पंजाब वेतन आयोग (Punjab Pay Commission) के तहत डॉक्टरों का प्रैक्टिसिंग अलाउंस 25 प्रतिशत से 20 प्रतिशत कर बेसिक वेतन से डी लिंक करने का प्रदेश भर के डॉक्टरों ने एक मत से विरोध किया.

मेडिकल ऑफिसर संघ ने फैसला लिया कि पंजाब मेडिकल ऑफिसर संघ की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ भी हड़ताल करेगा. मांगें मानने के लिए सरकार को निर्धारित 72 घंटे का नोटिस दिया है. इसके बाद डॉक्टर 27 जून से 2 घंटे (9:30 से 11:30) पेन डाउन स्ट्राइक के साथ गेट मीटिंग करेंगे.

संघ के महासचिव डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि इसके अलावा डेंटल मेडिकल ऑफिसर संघ, आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर संघ, वेटरनरी ऑफिसर संघ के साथ भी बात की जा रही है. जल्द ही मिलकर एक मजबूत योजना बनाई जाएगी और इन सिफारिशों का पुरजोर विरोध दर्ज करवाया जाएगा.

इसके अलावा इस बैठक में चंबा जिले में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज के साथ दुर्व्यवहार का और उनके परिवारों को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के मामले पर भी चर्चा हुई. इसे लेकर सरकार से इन प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. इसके साथ ही कार्यकारिणी के सदस्यों ने एकमत से यह फैसला लिया कि प्रदेश अध्यक्ष जीवानंद चौहान सेवानिवृत्त हो गए हैं. संघ के संविधान के अनुसार अगले चुनावों तक वही प्रधान पद का कार्यभार संभालते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस ने पासपोर्ट सत्यापन में हासिल किया प्रथम स्थान, विदेश मंत्री ने दी बधाई

शिमला: हिमाचल में 27 जून से डॉक्टर प्रैक्टिसिंग अलाउंस बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर रहेंगे. प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ के उपाध्यक्ष डॉ. चांदनी राठौर की अध्यक्षता में वर्चुअली आयोजित की गई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में पंजाब वेतन आयोग (Punjab Pay Commission) के तहत डॉक्टरों का प्रैक्टिसिंग अलाउंस 25 प्रतिशत से 20 प्रतिशत कर बेसिक वेतन से डी लिंक करने का प्रदेश भर के डॉक्टरों ने एक मत से विरोध किया.

मेडिकल ऑफिसर संघ ने फैसला लिया कि पंजाब मेडिकल ऑफिसर संघ की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ भी हड़ताल करेगा. मांगें मानने के लिए सरकार को निर्धारित 72 घंटे का नोटिस दिया है. इसके बाद डॉक्टर 27 जून से 2 घंटे (9:30 से 11:30) पेन डाउन स्ट्राइक के साथ गेट मीटिंग करेंगे.

संघ के महासचिव डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि इसके अलावा डेंटल मेडिकल ऑफिसर संघ, आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर संघ, वेटरनरी ऑफिसर संघ के साथ भी बात की जा रही है. जल्द ही मिलकर एक मजबूत योजना बनाई जाएगी और इन सिफारिशों का पुरजोर विरोध दर्ज करवाया जाएगा.

इसके अलावा इस बैठक में चंबा जिले में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज के साथ दुर्व्यवहार का और उनके परिवारों को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के मामले पर भी चर्चा हुई. इसे लेकर सरकार से इन प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. इसके साथ ही कार्यकारिणी के सदस्यों ने एकमत से यह फैसला लिया कि प्रदेश अध्यक्ष जीवानंद चौहान सेवानिवृत्त हो गए हैं. संघ के संविधान के अनुसार अगले चुनावों तक वही प्रधान पद का कार्यभार संभालते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस ने पासपोर्ट सत्यापन में हासिल किया प्रथम स्थान, विदेश मंत्री ने दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.