शिमला: राजधानी शिमला में आज अधिकतर तापमान 19°c जबकि न्यूनतम तापमान 07°c रहेगा. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जिला ऊना में दर्ज हो सकता है. ऊना में अधिकर तापमान 28°c, और न्यूनतम तापमान 10°c रह सकता है.
वहीं, चंबा में अधिकर तापमान 24°c, जबकि न्यूनतम तापमान 06°c रह सकता है. सबसे कम लाहौल स्पीति में -10°c न्यूनतम तापमान और 4°c अधिकतर तापमान दर्ज किया जा सकता है.