शिमला: केंद सरकार की ओर से जारी आदेशों के बाद ठियोग में भी व्यापारियों को बाजार खोलने की अनुमति मिल गई, लेकिन इस पर गतिरोध अभी भी बना हुआ है. एक दिन के बाद दुकानें खोलने को लेकर व्यापारियों में उलझन लगातार बनी हुई है. जिला और ठियोग प्रशासन की ओर से दोनों तरफ की दुकानों को बारी-बारी से खोलने को कहा गया है, बावजूद इसके कई व्यापारियों अपनी मर्जी से दुकानें खोल रहे हैं.
मनमर्जी कर रहे दुकानदारों की वजह से ठियोग बाजार के दोनों तरफ की कई दुकानें खोल दी गई. ऐसे में सरकारी निर्देशों का पालन करने वाले व्यापारियों ने चिंता जाहिर की है. व्यापारियों ने ठियोग एसडीएम को इस बाबत स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया. मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ठियोग ने व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो के साथ एक बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि अब दोनों तरफ की दुकानें एक साथ नहीं खुलेगी.
बैठक के बाद व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने कहा कि इस आफत की घड़ी में सभी व्यापारियों को सरकार का साथ देना होगा, जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि व्यापारियों को कोरोना का संबसे ज्यादा खतरा है. ऐसे में सब एक-दूसरे का सहयोग करते हुए एक दिन के बाद दुकानें खोलें और सामान बेचते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें.