ठियोग: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, वहीं, प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू लगाया है. प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसान सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. वहीं,दूसरी और सब्जियों की आवक कम होने से व्यापारी भी परेशान हैं. व्यापारियों की माने तो पिछली सालों की तुलना में इस बार सब्जियां अभी तक मंडी में नहीं आई हैं, जबकि पिछले साल इस समय तक मटर आने लगा था.
ठियोग के नज़दीक जैस घाटी में बनी मंडी में जहां सब्जियां बिकती थी वहां व्यापारियों को सिर्फ आलू और प्याज बेचकर काम चलाना पड़ रहा है. यहां 7-8 व्यापारी सब्जियों को खरीदकर सप्लाई करते थे, लेकिन अब एक या दो व्यापारी ही व्यापार इस समय कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि इस साल कोरोना के चलते किसान अभी तक मंडी नही पहुंचे. ऐसे में उनका काम बंद होने की कगार पर है. साथ ही मजदूरों के नहीं होने से भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
एसडीएम कृष्ण कुमार का कहना है कि किसान अपनी सब्जी लेकर मंडी आएं, लेकिन इस दौरान कर्फ्यू के नियमों का पालन करना होगा. मंडी में आढ़तियों की सुविधा के लिए उन्हें इजाजत दी गई है.