ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों ने पूर्व CM जयराम ठाकुर पर बोला हमला, तथ्यों पर आधारित बयानबाजी करने की दी नसीहत

सुक्खू सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है और उन्हें नसीहत दी है कि सच्चाई और तथ्यों का अध्ययन कर लें और उसके बाद ही कोई बयान दें. (Jagat Singh Negi targeted Jairam Thakur) (Dhani Ram Shandil statement on jairam thakur)

Dhani Ram Shandil statement on jairam thakur
Dhani Ram Shandil statement on jairam thakur
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 10:36 PM IST

शिमला: हिमाचल में विकास कार्यों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में वाक युद्ध छिड़ा हुआ है. एक ओर जहां कांग्रेस सरकार बिना बजट को कोरी घोषणाएं करने के आरोप पूर्व जयराम सरकार पर लगा रही है, वहीं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर और भाजपा के नेता मौजूदा सरकार पर इसको लेकर आरोप लगा रहे हैं. अब सुखविंदर सिंह सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला बोला है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बल्ह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बयान तथ्यों पर आधारित नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने विगत पांच वर्षों के दौरान प्रदेश के लोगों को लगातार गुमराह करने किया है और अब विपक्ष में बैठने के बावजूद भी भाजपा आधारहीन बयानबाजी कर रही है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि 15वें राष्ट्रीय वित्त आयोग ने बल्ह हवाई अड्डे के निर्माण और कांगड़ा स्थित गग्गल हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर कोई बजट आवंटित नहीं किया है. आयोग ने केवल सिफारिश की थी, वह भी कागजों तक ही सीमित रह गई.

'बजट मंजूर किया है तो जयराम ठाकुर उसको दिलाने के लिए आगे आएं': कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बल्ह हवाई अड्डे के लिए वित्त आयोग से 1000 करोड़ रुपये और कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 400 करोड़ के बजट आवंटन की बात कह रहे हैं, जो पूरी तरह से असत्य है. उन्होंने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर से कहा कि आयोग ने अगर यह बजट मंजूर किया है तो केंद्र सरकार से उसे हिमाचल प्रदेश को दिलाने के लिए जयराम ठाकुर आगे आएं. और इसमें प्रदेश सरकार भी पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जयराम ठाकुर झूठ बोलने के बजाय तथ्यों के आधार पर अपनी जनता के सामने रखें.

'सच्चाई और तथ्यों का अध्ययन कर लें जयराम ठाकुर': डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल और जगत सिंह नेगी ने का कहना है कि जयराम ठाकुर किस आधार पर ये कह रहे हैं कि पूर्व सरकार ने भी बल्ह एयरपोर्ट के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था. अगर ऐसा है तो वह ये बताएं कि यह राशि कहां है. उन्होंने कहा कि राज्य में 920 संस्थान खोलने के समय 1000 करोड़ रुपये विभिन्न मदों में खर्च किए जा चुके हैं. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बयान देने से पहले सच्चाई और तथ्यों का अध्ययन अवश्य करें.

'शिव धाम के लिए एक रुपए की राशि भी बजट में नहीं': कैबिनेट मंत्रियों ने आरोप लगाया कि शिव धाम को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शिव धाम के लिए एक रुपया भी बजट में बचा नहीं है. जो राशि थी वह पूरी खर्च हो गई है. कांग्रेस सरकार में मंत्रियों ने प्रश्न किया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी महत्वकांक्षी परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपये का एकमुश्त प्रावधान क्यों नहीं किया. बल्ह हवाई अड्डे का काम भी जयराम ठाकुर पांच वर्ष में क्यों शुरू नहीं करवा पाए. जनता को गुमराह करने के बजाय वह इन सभी बातों की सफाई दें.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू बोले- हिमाचल में 5G तकनीक का होगा व्यापक इस्तेमाल

शिमला: हिमाचल में विकास कार्यों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में वाक युद्ध छिड़ा हुआ है. एक ओर जहां कांग्रेस सरकार बिना बजट को कोरी घोषणाएं करने के आरोप पूर्व जयराम सरकार पर लगा रही है, वहीं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर और भाजपा के नेता मौजूदा सरकार पर इसको लेकर आरोप लगा रहे हैं. अब सुखविंदर सिंह सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला बोला है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बल्ह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बयान तथ्यों पर आधारित नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने विगत पांच वर्षों के दौरान प्रदेश के लोगों को लगातार गुमराह करने किया है और अब विपक्ष में बैठने के बावजूद भी भाजपा आधारहीन बयानबाजी कर रही है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि 15वें राष्ट्रीय वित्त आयोग ने बल्ह हवाई अड्डे के निर्माण और कांगड़ा स्थित गग्गल हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर कोई बजट आवंटित नहीं किया है. आयोग ने केवल सिफारिश की थी, वह भी कागजों तक ही सीमित रह गई.

'बजट मंजूर किया है तो जयराम ठाकुर उसको दिलाने के लिए आगे आएं': कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बल्ह हवाई अड्डे के लिए वित्त आयोग से 1000 करोड़ रुपये और कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 400 करोड़ के बजट आवंटन की बात कह रहे हैं, जो पूरी तरह से असत्य है. उन्होंने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर से कहा कि आयोग ने अगर यह बजट मंजूर किया है तो केंद्र सरकार से उसे हिमाचल प्रदेश को दिलाने के लिए जयराम ठाकुर आगे आएं. और इसमें प्रदेश सरकार भी पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जयराम ठाकुर झूठ बोलने के बजाय तथ्यों के आधार पर अपनी जनता के सामने रखें.

'सच्चाई और तथ्यों का अध्ययन कर लें जयराम ठाकुर': डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल और जगत सिंह नेगी ने का कहना है कि जयराम ठाकुर किस आधार पर ये कह रहे हैं कि पूर्व सरकार ने भी बल्ह एयरपोर्ट के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था. अगर ऐसा है तो वह ये बताएं कि यह राशि कहां है. उन्होंने कहा कि राज्य में 920 संस्थान खोलने के समय 1000 करोड़ रुपये विभिन्न मदों में खर्च किए जा चुके हैं. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बयान देने से पहले सच्चाई और तथ्यों का अध्ययन अवश्य करें.

'शिव धाम के लिए एक रुपए की राशि भी बजट में नहीं': कैबिनेट मंत्रियों ने आरोप लगाया कि शिव धाम को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शिव धाम के लिए एक रुपया भी बजट में बचा नहीं है. जो राशि थी वह पूरी खर्च हो गई है. कांग्रेस सरकार में मंत्रियों ने प्रश्न किया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी महत्वकांक्षी परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपये का एकमुश्त प्रावधान क्यों नहीं किया. बल्ह हवाई अड्डे का काम भी जयराम ठाकुर पांच वर्ष में क्यों शुरू नहीं करवा पाए. जनता को गुमराह करने के बजाय वह इन सभी बातों की सफाई दें.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू बोले- हिमाचल में 5G तकनीक का होगा व्यापक इस्तेमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.