शिमला: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ की तबलिगी जमात में शामिल लोगों को डीजीपी सीताराम मरडी ने चेतावनी दी है कि शाम 5 बजे तक अपनी जानकारी साझा करें वरना उनपर कड़ी कार्रवाई होगी. डीजीपी ने किसी भी यात्रा से लौटे लोगों को अपनी जानकारी साझा करने के लिए कहा है.
डीजीपी ने तबलिगी जमात से जुड़े लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई शख्स दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलिगी जमात में आयोजित कार्यक्रम से लौटा है तो वो शाम 5 बजे तक अपनी जानकारी प्रशासन के साथ साझा करे और ऐसा ना करने पर उनपर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया जाएगा.
डीजीपी ने कहा कि अगर किसी शख्स ने जानकारी छिपाई और उसके द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत होती है तो उस पर हत्या का मामला भी दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में एक मौलवी गिरफ्तार, समुदाय विशेष के खिलाफ फेसबुक पर डाली थी भड़काऊ पोस्ट