शिमला: हिमाचल सरकार अब सरकारी विभागों में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करेगी. जल्द ही सभी विभागों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन भी खरीदे जाएंगे. इसके लिए सरकार एक पॉलिसी भी तैयार कर रही (Electric vehicle Policy in Himachal) है. इसको लेकर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को परिवहन विभाग और एचआरटीसी के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक के बाद मुकेश अग्निहोत्री ने सचिवालय में ही इलेक्ट्रिक वाहन का ट्रायल भी (Mukesh Agnihotri took trial of electric vehicle) लिया.
ट्रायल के बाद मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हिमाचल में इलेक्ट्रिक वाहनों को बड़े स्तर पर लागू करने की है. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत परिवहन विभाग से की जाएगी. अगले कुछ दिनों में परिवहन विभाग कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद करेगा. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में भी इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जाएगी. बजट सत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए प्रावधान भी किया जाएगा. (Electric vehicles for Himachal Government departments).
ये भी पढे़ं: CM के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हिमाचल विधानसभा का सत्र टला, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान