शिमला: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा नेरवा के शालवी नदी में 6 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से बाढ़ से सुरक्षा के लिए दीवार बनाई जाएगी. मुकेश अग्निहोत्री ने नेरवा में अपने दौरे के दौरान कहा कि इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की चुकी है और इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह दीवार नदी के दोनों तरफ लगभग 3 किलोमीटर तक बनाई जाएंगी.
पेयजल परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश: मुकेश अग्निहोत्री ने कहा जल शक्ति मंडल नेरवा के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत 105 करोड़ रुपए की विभिन्न पेयजल परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन परियोजनाओं के कार्य को गति देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नेरवा शहर में सीवरेज व्यवस्था पर 26 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे और चौपाल में 12 लाख रुपए की लागत से सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. इन परियोजनाओं की तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है और अन्य औपचारिकताओं को जल्द पूरा कर कार्य आरंभ किया जायेगा.
जल शक्ति मंडल नेरवा का होरोस्कोप तैयार करने के निर्देश: डिप्टी सीएम ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को जल शक्ति मंडल नेरवा का होरोस्कोप तैयार करने के भी निर्देश दिए. इस अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री से नेरवा विश्राम गृह में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने भेंट की और जन समस्याएं भी सुनी. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी की मांग पर विचार कर पूरा किया जायेगा. इस दौरान उप मुख्यमंत्री के पत्नी प्रो सिम्मी अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे.
डिप्टी सीएम ने चौपाल में सुनी जन समस्याएं: मुकेश अग्निहोत्री ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र प्रवास के दौरान विश्राम गृह चौपाल में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट की और उनकी जन समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि आम जन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निपटारा करने के निर्देश दिए.
डिप्टी सीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा की: उन्होंने ने जल शक्ति विभाग, एचआरटीसी और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ चौपाल क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की. डिप्टी सीएम ने सभी अधिकारियों को जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.
उत्तराखंड में शक्तिपीठ महासू मंदिर हनोल में नवाया शीश: मुकेश अग्निहोत्री ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ महासू मंदिर हनोल में शीश नवाया. इस दौरान उन्होंने कहा आज महासू देवता हनोल दरबार में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने प्रदेश के लोगों की सुख शांति, समृद्धि एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने कहा महासू देवता हनोल उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि हिमाचल सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में आस्था का प्रतीक है.
ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ने PWD अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों की प्रगति का लिया जायजा