ETV Bharat / state

रामपुर में सड़क मरम्मत कार्य को लेकर SDM से मिला प्रतिनिधिमंडल

रामपुर में शुक्रवार को चाशनी से मंढोग तक जाने वाली सड़क की मरम्मत कार्य को लेकर ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम सुरेंद्र मोहन से मुलाकात की. साथ ही उनके माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा.

Delegation met SDM Surendra Mohan
रामपुर
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 2:54 PM IST

रामपुर: उपमंडल के चाशनी से मंढोग तक जाने वाली सड़क की मरम्मत कार्य को लेकर स्थानीय निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसडीएम सुरेंद्र मोहन से मिला और उनके जरिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा. साथ ही उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया, जिससे SDM ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा.

स्थानीय निवासी पवन चौहान बताया कि चाशनी से मंढोग तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य 2017 में शुरू किया गया था और 2018 में मार्ग का काम पूरा होना था, लेकिन आज तक संबंधित विभाग द्वारा इस काम को पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि आज एसडीएम सुरेंद्र मोहन से मिलकर सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा गया है और समस्या का समाधान करने की मांग की गई है.

वीडियो

पवन चौहान बताया कि सेब सीजन शुरू हो गया है, लेकिन सड़क की हालत ठीक ना होने पर बागवानों को अपना उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही मुख्य सड़क तक उत्पाद पहुंचाने के लिए आए दिन 100 रुपये कैरिज के रुप में देने पड़ रहे हैं, जिससे बागवानों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मार्ग पर ना तो सुरक्षा दीवार लगाई गई है और ना ही कल्बर्ट की सही व्यवस्था की गई है.

पवन चौहान बताया कि गांव के कुछ लोग ऐसे हैं, जो सड़क निर्माण करने में बांधा पैदा कर रहे हैं, इसलिए प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले दिनों में वो आंदोलन करेंगे.

एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि आज चाशनी से मंढोग तक जाने वाली सड़क की मरम्मत कार्य को लेकर स्थानीय निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था और ज्ञापन भी सौंपा है. उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों द्वारा दिया गया ज्ञापन सीएम को भेजा जाएगा और उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: माता-पिता के सामने बेटे की हत्या, पड़ोसी के साथ चल रहा था जमीनी विवाद

रामपुर: उपमंडल के चाशनी से मंढोग तक जाने वाली सड़क की मरम्मत कार्य को लेकर स्थानीय निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसडीएम सुरेंद्र मोहन से मिला और उनके जरिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा. साथ ही उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया, जिससे SDM ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा.

स्थानीय निवासी पवन चौहान बताया कि चाशनी से मंढोग तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य 2017 में शुरू किया गया था और 2018 में मार्ग का काम पूरा होना था, लेकिन आज तक संबंधित विभाग द्वारा इस काम को पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि आज एसडीएम सुरेंद्र मोहन से मिलकर सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा गया है और समस्या का समाधान करने की मांग की गई है.

वीडियो

पवन चौहान बताया कि सेब सीजन शुरू हो गया है, लेकिन सड़क की हालत ठीक ना होने पर बागवानों को अपना उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही मुख्य सड़क तक उत्पाद पहुंचाने के लिए आए दिन 100 रुपये कैरिज के रुप में देने पड़ रहे हैं, जिससे बागवानों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मार्ग पर ना तो सुरक्षा दीवार लगाई गई है और ना ही कल्बर्ट की सही व्यवस्था की गई है.

पवन चौहान बताया कि गांव के कुछ लोग ऐसे हैं, जो सड़क निर्माण करने में बांधा पैदा कर रहे हैं, इसलिए प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले दिनों में वो आंदोलन करेंगे.

एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि आज चाशनी से मंढोग तक जाने वाली सड़क की मरम्मत कार्य को लेकर स्थानीय निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था और ज्ञापन भी सौंपा है. उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों द्वारा दिया गया ज्ञापन सीएम को भेजा जाएगा और उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: माता-पिता के सामने बेटे की हत्या, पड़ोसी के साथ चल रहा था जमीनी विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.