शिमलाः बजट सत्र के आखिरी दिन सदन में प्रश्नकाल के दौरान सेहत से जुड़े सवालों पर खूब बहस हुई. स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के जवाब के बावजूद जब विपक्ष के सदस्य संतुष्ट नहीं हुए, तो सीएम जयराम ठाकुर ने भी बीच में हस्तक्षेप किया और कहा कि हर जगह पद भरना संभव नहीं है. सरकार की प्राथमिकता फंक्शनल पदों को भरने की है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के बड़े और प्रमुख विभागों स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण, जल शक्ति आदि में सभी पदों को भरा जाना संभव नहीं है. लेकिन फंक्शनल पद भरे जाने चाहिए और यह सरकार की प्राथमिकता भी है. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी बहुत सारे पद खाली है. विधायक रामलाल ठाकुर व जीतराम कटवाल के संयुक्त सवाल के जवाब में सीएम ने हस्तक्षेप करते हुए ये बातें कही.
आने वाले समय में होगा डॉक्टर की कमी की समस्या का समाधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य में सरकारी क्षेत्र में 6 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं और अब तो साथ में एम्स भी आ गया है. ऐसे में आने वाले समय में राज्य में डॉक्टर की समस्या का समाधान होने वाला है. उन्होंने कहा कि पहले जनजातीय क्षेत्र में डाक्टर जाने को तैयार नहीं होते थे, लेकिन सरकार द्वारा बनाई गई नीति के बाद अब डॉक्टर खुद कहते हैं कि उन्हें जनजातीय क्षेत्रों में भेजा जाए, क्योंकि उनको पीजी के लिए आसानी हो जाती है. सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले डाक्टर को पीजी में इन्सेंटिव दिया है. उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता का क्षेत्र है तथा आगामी बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 11 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
पढ़ें: कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी जयराम सरकार
प्रदेश में 108 की फ्लीट की संख्या 198
इससे पहले सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि 108 सेवा की फ्लीट की संख्या को केंद्र सरकार तय करती है. वर्तमान में पूरे प्रदेश में 108 की फ्लीट की संख्या 198 है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए अधिक से अधिक एम्बूलेंस की मांग करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि रीजनल अस्पताल बिलासपुर में 15 अप्रैल तक सीटी स्कैन की मशीन लगा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में अधिकांश फंक्शनल पद लगभग सभी भरे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री का जवाब
वहीं, अनुपूरक सवाल करते हुए विधायक जीतराम कटवाल ने बीएमओ झंडूता का पद खाली होने का मामला उठाया. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक माह के अंदर बीएमओ झंडूता का पद भर दिया जाएगा. इस दौरान विधायक रामलाल ठाकुर ने विशेषज्ञ डाक्टरों के बहुत सारे पद खाली होने का मामला उठाया. रामलाल ठाकुर ने कहा कि नैनादेवी हलके में डाक्टरों के पद खाली है. उन्होंने कहा कि विपक्षी विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में डाक्टरों की तैनाती कर दी जाती है तथा उन्हें कही दूसरे स्थान पर डिप्यूट कर दिया जाता है. उन्होंने विपक्ष के विधायकों के क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थान बंद करने की बात की. इसपर आपत्ति जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जयराम सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है कि जानबूझ कर पद खाली रखे जाएं.
ये भी पढ़ेंः स्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार, प्रीतिभोज पर खर्च कर दिए 7.41 लाख