शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला के उपनगर टुटू के साथ लगते जंगल में एक शव मिला है. हालांकि, अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हाे पाई है, लेकिन शव एक पुरुष का है. मृतक के शरीर और मुंह में चोटों के निशान हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वीरवार देर शाम को एक युवक जंगल में लकड़ी लेने गया था. इस दौरान उसने शव को जंगल में देखा.
जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. शव को देर रात को ही आईजीएमसी के डेड रूम भिजवा दिया गया था. शिमला पुलिस अब प्रदेश के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों से भी मिसिंग लोगों की रिपोर्ट की जानकारी ले रही है. वहीं, जंगल के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस की ओर से इस मामले में FIR भी दर्ज कर ली गई है.
मामले की पुष्टि करते हुए शिमला पुलिस की एसपी मोनिका भुटूंगरू ने बताया कि टुटू के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला है. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: जस्टिस सबीना होंगी हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, अधिसूचना जारी