शिमला: राजधानी के शहरी इलाकों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद पुलिस लाइन भराड़ी, हिमुडा काॅलोनी कुसुम्पटी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इन क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने शनिवार को शिमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का दौरा किया. इस संबंध में तय मानकों व नियमों का पालन करवाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव मामले आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.
डीसी शिमला ने कंटेनमेंट जोन के तहत लागू की गई शर्ताें व नियमों की अनुपालना के संबंध में जांच की है. उन्होंने क्षेत्र में रह रहे लोगों को आवश्यक और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की निरंतर आपूर्ति के संबंध में जांच की व जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.
डीसी अमित कश्यप ने अधिकारियों को लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए. डीसी शिमला ने पुलिस लाइन भराड़ी, हिमुडा काॅलोनी कुसुम्पटी में निगरानी व जांच कार्यों का जायजा लेने के निर्देश दिए.
पढ़ें: अंतिम चरण में अटल टनल का काम, ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम से मिलेगी ऑक्सीजन