शिमला: जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की तीसरी संध्या पर प्रदेश के कई कलाकारों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में भाजपा नेता नरेन्द्र बरागटा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की तीसरी संध्या पर कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम में पहाड़ी गायक विकी चौहान ने अपने पहाड़ी गानों से तीसरी सांस्कृतिक संध्या में चार चांद लगा दिए. विकी चौहान के पहाड़ी गानों पर दर्शक झूमते नजर आए.
बता दें कि चार दिनों तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिरकत कर मेले का समापन करेंगे.