शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला इस बार लॉन्ग वीकेंड के मौके पर सैलानियों से गुलजार हो गई है. तीन दिनों की छुट्टियां होने से पड़ोसी राज्यों से भारी तादात में सैलानी शिमला पहुंचे हैं. शहर में 90 फीसदी तक होटल पैक हैं. वहीं, सैलानियों की आमद बढ़ने से शिमला शहर की सड़कों पर भी ट्रैफिक जाम लग रहा है. शनिवार को भी शिमला शहर के सर्कुलर रोड पर कई जगह मीलों लंबा जाम देखने को मिला. वहीं, शिमला शहर की सबसे बड़ी पार्किंग भी पूरी तरह से पैक दिखी. ऐसे में ज्यादातर सैलानी अपनी गाड़ियों को लेकर पार्किंग की तलाश में यहां-वहां भटकते नजर आए.
शनिवार को रिज मैदान-माल रोड पर पर्यटकों का हुजूम दिखाई दिया. पर्यटक शिमला के माल रोड पर टहलते नजर आए. शिमला में इन दिनों मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. लगातार हो रही बारिश के बाद दो दिनों से अच्छी धूप खिली हई है. वहीं, आज भी मौसम साफ बना हुआ है और सुबह से ही काफी संख्या में पर्यटक रिज-माल पर घूमने पहुंचे हुए हैं.
बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचे सैलानियों का कहना है कि शिमला की आबोहवा साफ है और मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी पड़ रही है. लेकिन शिमला में मौसम बेहद सुहावना है. दिन के समय चटक धुप खिल रही है, लेकिन सुबह-शाम मौसम ठंडा है. ऐसे में वे परिवार के साथ छुट्टियां मानाने शिमला आए हैं. दिल्ली से आए पर्यटक आकाश ने बताया कि शिमला उनके लिए स्वर्ग जैसा है. यहां की आबोहवा और प्राकृतिक सुंदरता उन्हें काफी सुकून देती है. वे अभी कुछ दिन और शिमला में रुकेंगे.
वहीं, पर्यटन कारोबारियों को भी इस बार समर सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है. शिमला के लगभग सभी होटल पर्यटकों से पैक चल रहे हैं. होटलों में ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच गई है. होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि इस हफ्ते वीकेंड पर भारी तादात में सैलानी शिमला पहुंच हुए हैं. जिससे एक ओर कारोबारी खुश हैं, तो वहीं सैलानियों को गाड़ी पार्क करने जैसी दिक्कतें पेश आ रही हैं. उन्होंने कहा कि इस बार गर्मियों के टूरिस्ट सीजन के लिए प्रशासन को इस व्यवस्था पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: कसौली में हरियाणा के पर्यटकों की दादागिरी, छावनी परिषद के कर्मचारी को लात घूंसों और डंडों से पीटा