शिमला/कोरिया(छत्तीसगढ़): देश और दुनिया में लोग इन दिनों कोरोना वायरस के कारण खौफ में हैं वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के कोरिया में भारी ओलावृष्टि होने से लोग परेशान हैं. ओले के बड़े-बड़े गोले लोग हाथ में लेकर इसे कोराना का नाम दे रेह हैं. सरगुजा संभाग में खड़गवां के कई ग्राम पंचायतों में जमकर हुई ओलावृष्टि में किसानों को खासा नुकसान पहुंचा है.
जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हुई बारिश में बड़े-बड़े ओले भी गिरे, जिससे न केवल उमस बढ़ी है बल्कि किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं. लॉकडाउन में किसानों को अच्छे खरीदार नहीं मिल रहे जिससे फसल बर्बाद हो रही है. वहीं बची हुई फसल ओलावृष्टि की वजह से नष्ट हो रही है.
मौसम में बदलाव
बता दें कि इन दिनों देश के कई हिस्सों मे बेमौसम बारिश के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है. लॉकडाउन के कारण मजदूर नहीं मिलने से किसानों की फसल खेत में पड़ी हैं या बारिश के कारण सड़ रही है. बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में घटकर 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या