ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा चुनाव: मैदान में 412 उम्मीदवार, अब तक 94 के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज - Red Alert Constituencies in Himachal

हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में चुनावी मैदान में 412 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर आपके क्षेत्र में जो प्रत्याशी खड़े हैं उनमें किस प्रत्याशी की छवि कैसी हैय यानी किस प्रत्याशी के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं और किसके खिलाफ अब तक कोई मामला दर्ज नहीं है. 412 में से 94 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 50 के खिलाफ गंभीर मामले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Criminal cases against candidates in himachal
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 8:00 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 12 नवंबर को मतदान होना हैं. इस बार के चुनाव में कुल 412 प्रत्याशी मैदान में है. लेकिन मतदान के पहले लोगों के मन में ये शंका रहती है कि जो प्रत्याशी मैदान में हैं, उनकी छवि कैसी है ? जिसका अंदाजा उन पर दर्ज आपराधिक मामलों से भी लगाया जा सकता है. ऐसे में आपको भी ये जरूर जान लेना चाहिए की इस बार जो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें से कितनों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. (Analysis of Criminal Background of Candidates) (Himachal Assembly Election 2022).

एडीआर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 412 उम्मीदवारों में से 94 (23%) उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग को दायर एफिडेविट में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों में 338 उम्मीदवारों में से 61 उम्मीदवार ऐसे थे, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज थे. (Criminal cases against 94 candidates)

Criminal cases against candidates in himachal
412 में से 94 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

गंभीर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार: इस बार के 412 उम्मीदवारों में से 50 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वहीं, 2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो 31 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे. (BJP and Congress candidates in himachal election)

किस पार्टी में कितने आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार: एडीआर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार CPIM के 11 उम्मीदवारों में से 7 (64%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि कांग्रेस के 68 उम्मीदवारों में से 36 (53%), भाजपा के 68 उम्मीदवारों में से 12 (18%), आम आदमी पार्टी के 67 उम्मीदवारों में से 12 (18%) और बसपा से 53 उम्मीदवारों में से 2 (4%) उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

Criminal cases against candidates in himachal
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले.

महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले: इस बार के चुनाव में कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले दर्ज हैं. कुल 412 उम्मीदवारों में से 5 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में खुद पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं.

कई उम्मीदवारों पर ह्त्या के मामले: 412 उम्मीदवारों में से 2 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी धारा -302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं. जबकि 3 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा-307) से संबंधित मामले दर्ज हैं.

रेड अलर्ट वाले निर्वाचन क्षेत्र: हिमाचल में 68 में से 9 यानी 13 प्रतिशत निर्वाचन क्षेत्र रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं. रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र वे होते हैं, जहां चुनाव लड़ने वाले 3 या अधिक उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हुए हों. (Red Alert Constituencies in Himachal)

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे BJP के दिग्गज, स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही कांग्रेस!

ये भी पढ़ें: हिमाचल की राजनीति और राजपरिवार, अमित शाह के राजाओं के राज वाले बयान से चर्चा में रजवाड़े

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 12 नवंबर को मतदान होना हैं. इस बार के चुनाव में कुल 412 प्रत्याशी मैदान में है. लेकिन मतदान के पहले लोगों के मन में ये शंका रहती है कि जो प्रत्याशी मैदान में हैं, उनकी छवि कैसी है ? जिसका अंदाजा उन पर दर्ज आपराधिक मामलों से भी लगाया जा सकता है. ऐसे में आपको भी ये जरूर जान लेना चाहिए की इस बार जो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें से कितनों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. (Analysis of Criminal Background of Candidates) (Himachal Assembly Election 2022).

एडीआर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 412 उम्मीदवारों में से 94 (23%) उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग को दायर एफिडेविट में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों में 338 उम्मीदवारों में से 61 उम्मीदवार ऐसे थे, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज थे. (Criminal cases against 94 candidates)

Criminal cases against candidates in himachal
412 में से 94 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

गंभीर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार: इस बार के 412 उम्मीदवारों में से 50 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वहीं, 2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो 31 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे. (BJP and Congress candidates in himachal election)

किस पार्टी में कितने आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार: एडीआर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार CPIM के 11 उम्मीदवारों में से 7 (64%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि कांग्रेस के 68 उम्मीदवारों में से 36 (53%), भाजपा के 68 उम्मीदवारों में से 12 (18%), आम आदमी पार्टी के 67 उम्मीदवारों में से 12 (18%) और बसपा से 53 उम्मीदवारों में से 2 (4%) उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

Criminal cases against candidates in himachal
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले.

महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले: इस बार के चुनाव में कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले दर्ज हैं. कुल 412 उम्मीदवारों में से 5 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में खुद पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं.

कई उम्मीदवारों पर ह्त्या के मामले: 412 उम्मीदवारों में से 2 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी धारा -302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं. जबकि 3 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा-307) से संबंधित मामले दर्ज हैं.

रेड अलर्ट वाले निर्वाचन क्षेत्र: हिमाचल में 68 में से 9 यानी 13 प्रतिशत निर्वाचन क्षेत्र रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं. रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र वे होते हैं, जहां चुनाव लड़ने वाले 3 या अधिक उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हुए हों. (Red Alert Constituencies in Himachal)

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे BJP के दिग्गज, स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही कांग्रेस!

ये भी पढ़ें: हिमाचल की राजनीति और राजपरिवार, अमित शाह के राजाओं के राज वाले बयान से चर्चा में रजवाड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.