शिमला: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगभग साढ़े तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद शिमला जिला अधीक्षक मोहित चावला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्राइम रिव्यू व वेलफेयर मीटिंग का आयोजन किया गया. ये मीटिंग शिमला के बचत भवन में हुई. इस मीटिंग में जिला भर के कई पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया.
एसपी शिमला मोहित चावला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला में महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों पर शिकंजा कसने व बढ़ते सुसाइड के मामलों में कमी लाने व जिला में सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.
इस दौरान एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि जिला में नशे का खत्मा करने के लिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी समन्वय स्थापित कर सक्रियता से काम करें. उन्होंने कहा कि नशी तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सख्ती से काम किया जाए. पुलिस विभाग का काम सीधा लोगों से संबंधित है. इसके तहत अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अधिकारी व कर्मचारी अपने क्षेत्र में हो रहे अपराध को जल्द निपटाएं और इसकी सूचना मुख्यालय को समय पर देना सुनिश्चित करें.
एसपी शिमला ने कोविड-19 काल के दौरान जिला भर में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के किए गए कामों के लिए उनकी सराहना की. उन्होंने कहा कि कोविड का संकट अभी टला नहीं है. इसे देखते हुए लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है.
कोविड संकट काल के तहत जारी की गई सलाहों की अनुपालना को खुद अमल कर लोगों को भी जागरूक करें, जिसके तहत मास्क पहनें, हाथों को बार-बार साबुन से धोएं, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और दो गज की दूरी के नियम की पालना को सुनिश्चित करें. एसपी ने कहा कि जिला के विभिन्न स्थानों में लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर जल्द निपटारा किया जाए.